LIVE HINDUSTAN
Faith घर के मंदिर में ना रखें ये एक चीज
Pic Credit: Shutterstock वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के पूजा स्थल के लिए कुछ नियम होते हैं।
वास्तु
Pic Credit: Shutterstock वास्तु के अनुसार, घर के मंदिर में कुछ चीजों को रखना अशुभ माना जाता है।
पूजा स्थल में ना रखें कुछ चीजें
Pic Credit: Shutterstock घर के पूजा स्थल में जिन चीजों को नहीं रखना चाहिए, उनमें से एक है माचिस। आज हम आपको बताएंगे कि घर में बने मंदिर में माचिस को क्यों नहीं रखना चाहिए।
माचिस ना रखें
घर के मंदिर में माचिस या लाइटर नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि पूजा स्थान पर माचिस रखने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
माचिस
वास्तु के अनुसार, पूजा घर में किसी भी खुले में माचिस को रखना अपशगुन का कारण बनता है।
अपशगुन का कारण
घर के पूजा स्थल में अगर माचिस रख रहे हैं, तो उसे अलमारी या दराज में रखना चाहिए।
दराज में रखें माचिस
Pic Credit: Shutterstock दीपक या अगरबत्ती जलाने के बाद माचिस की तीली को पूजा घर के आसपास नहीं फेंकना चाहिए। जली हुई तीलियों को उचित स्थान पर ही फेंके।
तीली ना फेंके
जली हुई माचिस की तीलीओं को मंदिर के आसपास फेंक देने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। साथ ही ऐसी तीलियां दुर्भाग्य का कारण भी बन सकती हैं।
नकारात्मक ऊर्जा
माचिस के अलावा पूजा घर में देवी-देवताओं की टूटी मूर्तियां, पूर्वजों की तस्वीर, मुरझाए फूल नहीं रखने चाहिए।
अन्य चीजें
Pic Credit: Shutterstock यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।
नोट
घर के बाहर क्या लिखने से दूर होगी नकारात्मकता?
Click Here 457678261031170