LIVE HINDUSTAN
Entertainment गोल्डन गर्ल बनीं अर्जुन की बहन, ग्लैमरस फोटोज
बोनी कपूर की बड़ी बेटी और बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला के बॉलीवुड गलियारों में काफी चर्चे होते हैं।
अंशुला कपूर
Instagram: anshulakapoor फिर चाहे वेट लॉस जर्नी की बात हो या फिर फैशनेबल लुक्स की, अंशुला सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
सोशल मीडिया
Instagram: anshulakapoor अंशुला कपूर भले ही फिल्मों में एक्टिंग ना करती हों लेकिन फैशन वर्ल्ड में काफी सुर्खियों में रहती हैं।
फैशनिस्टा
Instagram: anshulakapoor वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक, हर आउटफिट में वो कमाल लगती हैं। इस बार वो साड़ी लुक में नजर आई हैं।
हर लुक में कमाल
Instagram: anshulakapoor अंशुला ने हाल ही में गोल्डन कलर की ग्लिट्री साड़ी पहने कमाल की फोटोज अपलोड की हैं।
गोल्डन गर्ल
Instagram: anshulakapoor
अंशुला का ये साड़ी लुक बेहद स्टाइलिश है और दिवाली पार्टीज के लिए एकदम परफेक्ट भी है।
स्टाइलिश
Instagram: anshulakapoor अंशुला ने साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है और स्टेटमेंट ईयरिंग्स के साथ लुक कंपलीट किया है।
कूल ब्लाउज
Instagram: anshulakapoor
वहीं, अंशुला का बोल्ड मेकअप और डीप रेड लिप्स लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
बोल्ड मेकअप
Instagram: anshulakapoor वैसे, एथनिक आउटफिट्स की स्टाइलिंग के मामले में अंशुला का कोई जवाब नहीं हैं, ग्लैमर के साथ रॉयल टच भी देखने को मिलता है।
रॉयल टच
Instagram: anshulakapoor बुर्ज खलीफा पर चिल करते हुए निया शर्मा ने शेयर कीं हॉट फोटोज
Click Here