By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 17, 2025

LIVE HINDUSTAN
Lifestyle

अनुष्का शर्मा ने बताया- क्यों बढ़ रहे डिवोर्स केस

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की शादी मस्त चल रही है। दोनों एक दूसरे को सम्मान और प्यार देते हैं।

अनुष्का शर्मा

Instagram: anushkasharma

मैरिड लाइफ को अच्छे से चलाने के लिए जरूरी है पार्टनर्स के बीच अच्छी साझेदारी हो और दोनों ही शादी में एडजस्ट करने की कोशिश करें।

मैरिड लाइफ

अनुष्का ने इंडिया टुडे को दिए पुराने इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों भारत में तलाक के केस बढ़ रहे हैं। किस तरह से किसी भी शादी को चलाना चाहिए।

डिवोर्स रेट्स

अनुष्का का कहना है कि अब लोगों के बीच पहले जैसी इक्वेशन नहीं है, वो काफी बदल चुकी है।

इक्वेशन चेंज

Instagram: anushkasharma

अब महिलाएं फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट हो चुकी हैं। अब वह ये नहीं देखती कि शादी के बाद रहने को घर मिले। अब वह पार्टनर संग अच्छी साझेदारी चाहती हैं।

फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट

अब महिलाएं चाहती हैं कि वह अपने पार्टनर के साथ ग्रो करें। उन्हें किसी प्रेशर में लाइफ न जीनी पड़ें।

ग्रो करें

अब महिलाएं ज्यादा सहती नहीं हैं, उनकी सोच बदल चुकी हैं। पार्टनर एक दूसरे को बदलने की कोशिश करते हैं और अंडरस्टैंड नहीं करते।

नो अंडरस्टैंडिंग

अनुष्का का कहना है कि शादी के बाद अक्सर लोग धैर्य नहीं रखते और चीजों को जाने देते हैं। इससे शादी टूट जाती है।

क्यों टूटती है शादी

एक्ट्रेस के मुताबिक शादी हो गई, इसके बाद आपको इस पर काम करना होगा। रिलेशनशिप में एक्सेप्टेंस काफी जरूरी है, जो होना चाहिए।

क्या करना चाहिए

किसी भी रिश्ते में जल्दबाजी में फैसले नहीं लेने चाहिए। आप रिश्ते को समय दें और दोनों को शादी पर बराबर काम करना पड़ेगा।

जल्दबाजी न करें

दोस्त को हो रही जलन, 6 संकेतों से जानें

Click Here