By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 06, 2025

LIVE HINDUSTAN
Beauty

ये है रुपाली गांगुली का स्किन केयर रूटीन

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अच्छी कलाकार हैं, जिन्हें लोग पसंद करते हैं। वह सालों से सीरियल अनुपमा में काम कर रही हैं।

रुपाली गांगुली

Instagram: rupaliganguly

रुपाली 48 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी त्वचा पर कसावट आज भी बनी हुई है। वह कई बार बिना मेकअप के लाइव आ जाती हैं।

खूबसूरत त्वचा

Instagram: rupaliganguly

रुपाली कई बार अपना स्किन केयर रूटीन शेयर कर चुकी हैं। चलिए आपको उनका डेली स्किन केयर बताते हैं, जो आप भी फॉलो कर सकती हैं।

क्या है राज

Instagram: rupaliganguly

सबसे पहले फेस वॉश से फेस अच्छे से साफ कर लें। फिर फेस टोनर को लगाएं। इससे स्किन पोर्स खुले रहते हैं, त्वचा पर ग्लो आता है।

क्लींजिंग-टोनिंग

Instagram: rupaliganguly

फिर रुपाली अपनी स्किन के हिसाब से मॉइश्चराइज लगाती हैं। फेस के लिए कई तरह के अच्छे मॉइश्चराइजर आने लगे हैं।

मॉइश्चराइजर

Instagram: rupaliganguly

शूट पर बाहर जाने से पहले रुपाली सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलतीं। इससे वह तेज धूप से बची रहती हैं। उन्हें सन टैन नहीं होता।

सनस्क्रीन

Instagram: rupaliganguly

रुपाली का कहना है कि त्वचा पर निखार चाहिए तो खूब पानी पिओ। यही वजह है कि रुपाली हमेशा अपने साथ पानी कैरी करती है।

हाइड्रेटेड

Instagram: rupaliganguly

रुपाली घर का बना खाना खाती हैं, जिसमें वह अच्छे तत्व वाला पौष्टिक खाना खाती हैं। इसमें कई तरह की सब्जियां और फल होते हैं।

अच्छी डाइट

Instagram: rupaliganguly

रुपाली दिनभर खूब काम करती हैं लेकिन रात में पूरी नींद जरूर लेती हैं। उनका कहना है कि मैं 7 से 8 घंटे सोना पसंद करती हूं।

नींद हो पूरी

Instagram: rupaliganguly

रुपाली के मुताबिक अगर आप रोजाना वर्कआउट, एक्सरसाइज या योगा करते हैं, तो इससे भी त्वचा पर निखार और कसावट बनी रहती है।

रेगुलर एक्सरसाइज

Instagram: rupaliganguly

रुपाली सोने से पहले मेकअप जरूर हटाती हैं। मेकअप हटाने के बाद वह चेहरा साफ करती हैं और मॉइश्चराइजर लगाकर सोती हैं।

मेकअप रिमूवर

Instagram: rupaliganguly

रुपाली का कहना है कि मैं ब्यूटी प्रोडक्ट्स का कम इस्तेमाल करती हूं। उसकी जगह बेसन का उबटन या मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाती हूं।

होममेड स्किन केयर

Instagram: rupaliganguly

ज्यादा परफ्यूम लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान

Click Here