By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 15, 2025

LIVE HINDUSTAN
Fashion

एथनिक लुक पर बनाएं अनन्या जैसी हेयरस्टाइल

एक्ट्रेस अनन्या पांडे फिल्म केसरी चैप्टर 2 में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, आर माधवन जैसे बड़े कलाकार लीड रोल में होंगे।

अनन्या पांडे

Instagram: ananyapanday

अनन्या अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से चर्चा में आ जाती हैं। प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस सुंदर लुक्स कैरी कर रही हैं। साथ ही हेयर स्टाइल भी कमाल दिखे।

स्टाइल स्टेटमेंट

Instagram: ananyapanday

एथनिक लुक पर अगर आप सिंपल और सुंदर हेयरस्टाइल नहीं बना पाती हैं, तो अनन्या के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। चलिए उनके हेयर लुक्स दिखाते हैं।

सिंपल हेयरस्टाइल

Instagram: ananyapanday

अनन्या ने फ्लोरल प्रिंट साड़ी पर पोनीटेल बनाई हुई है। उन्होंने इस पोनी को बालों से ही बांध लिया है।

पोनीटेल

Instagram: ananyapanday

व्हाइट आउटफिट पर एक्ट्रेस ने स्लीक लो बन बनाया हुआ है। इस तरह का बन उनके ड्रेस पर अच्छा लग रहा है।

स्लीक लो बन

Instagram: ananyapanday

साड़ी स्टाइल में आप फूल के साथ जूड़ा बना सकती हैं। अनन्या ने जूड़ा बनाकर उसमें फूल लगा लिये हैं।

बन विद गजरा

बैगनी रंग के लहंगे पर अनन्या ने हाफ हेयरडू बनाया हुआ है। बालों को स्ट्रेट लुक में हाफ पिन कर लीजिए।

हाफ हेयरडू

Instagram: ananyapanday

सिंपल ओपन हेयर

Instagram: ananyapanday

गोल्डन साड़ी पर अनन्या ने सिंपल ओपन हेयर लुक लिया है। इस तरह का हेयरस्टाइल भी एथनिक पर जचेगा।

बालों को फोल्ड करके छोटा सा स्टाइलिश बन भी बना सकती हैं। ये एथनिक और वेस्टर्न दोनों पर अच्छा लगेगा।

फोल्डेड बन

Instagram: ananyapanday

लहंगा लुक पर अनन्या ने वेवी हेयर लुक कैरी किया है। इस तरह का हेयरस्टाइल भी एथनिक स्टाइल पर अच्छा लगता है।

वेवी हेयर

Instagram: ananyapanday

ब्लाउज को दें मॉडर्न लुक, लगवाएं ये लटकन

Click Here