By Mohit
PUBLISHED April 13, 2025

LIVE HINDUSTAN
Auto

बिना लाइसेंस चला सकेंगे ये स्कूटर

एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर रिओ 80 लॉन्च किया है। आइए इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

स्कूटर के स्पेसिफिकेशन

Photo: Ampere/Website

एक्स-शोरूम कीमत 59,900 रुपये है तो बैटरी को फुल चार्ज करने पर 80km की रेंज मिलेगी।

इतनी है रेंज

Photo: Ampere/Website

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी दी है।

लिथियम आयरन बैटरी 

Photo: Ampere/Website

फ्रंट में और रियर में 10-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

अलॉय व्हील्स दिए गए हैं

Photo: Ampere/Website

एम्पीयर रिओ 80 स्कूटर फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन से लैस है।

एब्जॉर्बर सस्पेंशन

Photo: Ampere/Website

ऑल अराउंड एलईडी लाइटिंग, कीलेस स्टार्ट और कलर्ड एलसीडी कंसोल दिया गया है।

कलर्ड एलसीडी कंसोल 

Photo: Ampere/Website

आपको बता दें कि ये स्कूटर लो-स्पीड कैटेगरी में आता है लिहाजा लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।

रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

यानी ऐसे लोग जो कि आरटीओ के चक्कर नहीं काटना चाहते और ड्राइविंग टेस्ट जैसी प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते हैं तो वे इस स्कूटर पर विचार कर सकते हैं।

ये कर सकते हैं विचार

Photo: Ampere/Website

ये स्कूटर 4 डुअल टोन कलर जैसे ब्लैक, रेड, ब्लू और व्हाइट में बाजार में उतारा गया है।

कलर ऑप्शन

Photo: Ampere/Website

2025 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के स्पेसिफिकेशन

Click Here