By Mohit
PUBLISHED March 29, 2025

LIVE HINDUSTAN
Business

अमेजन फाउंडर जून में इनसे करेंगे शादी

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

जल्द

Source: Insta

बेजोस की उम्र 60 साल है और उन्होंने 55 वर्षीय गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज को अपना जीवनसाथी चुना है।

जीवनसाथी

Source: Insta

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी जेफ बेजोस की शादी 26 से 29 जून के बीच होगी।

रिपोर्ट्स

Source: Insta

रिपोर्ट्स के मुताबिक इटली के वेनिस शहर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। शादी में शिरकत करने वालों के लिए शहर के दो बड़े होटल भी बुक कर दिए गए हैं।

तैयारियां शुरू 

Source: Insta

शादी के लिए वॉटर टैक्सी बुक कर दी गई हैं। शादी में हॉलीवुड स्टार्स से लेकर पॉलिटिक्स के दिग्गज शिरकत करेंगे।

दिग्गज

Source: Insta

आपको बता दें कि बेजोस और लॉरेन ने अगस्त 2023 में इटली में ही सगाई कर ली थी।

सगाई

Source: Insta

ब्लैक ऑप्स एविएशन की फाउंडर लॉरेन पेशे से पत्रकार रह चुकीं हैं।

रह चुकीं पत्रकार

Source: Insta

2019 में लॉरेन ने पैट्रिक व्हाइटसेल को तलाक दिया था तो वहीं बेजोस ने भी 2019 में ही वाइफ मैकेंजी स्कॉट को तलाक दे दिया था।

तलाक

Source: Insta

बेजोस को पहली शादी से तीन बेटे हैं। यही नहीं उन्होंने एक बेटी को गोद भी लिया था।

गोद

Source: Insta

बात करें लॉरेन की तो उन्हें पहली शादी से दो बच्चे हैं। एक बेटा जिनका नाम इवान है तो एक बेटी जिनका नाम एला है।

लॉरेन के दो बच्चे

Source: Insta

भूकंप: इतनी तीव्रता के झटके पहुंचा सकते हैं नुकसान

Click Here