By Shubhangi Gupta
PUBLISHED October 28, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

इंस्टेंट ग्लो के लिए सबसे आसान कॉफी मास्क

कॉफी का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। कॉफी स्किन के लिए एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर का काम करती है।

कॉफी

ग्लोइंग और स्पॉटलेस स्किन कौन नहीं चाहता। इस फेस्टिव और वेडिंग सीजन आप कॉफी की मदद से इंस्टेंट ग्लो पा सकती हैं।

इंस्टेंट ग्लो

यूं तो बाजारों में कॉफी युक्त तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं लेकिन आप घर में बड़ी आसानी से इसे बना सकती हैं।

घर पर बनाएं

Video: Pexels

सबसे पहले कॉफी, हल्दी और कच्चा दूध लें। अब थोड़ी-थोड़ी मात्रा में तीनों चीजों को एक साथ मिलाएं।

पहला तरीका

अब इस तैयार मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

ऐसे लगाएं

यह बहुत सिंपल तरीका है जिसके लिए आपको केवल नींबू का रस और कॉफी पाउडर चाहिए।

दूसरा तरीका

कॉफी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और बाद में धो लें।

नींबू का रस, कॉफी

कॉफी पाउडर और एलोवेरा जेल मिलाकर ब्लैकहेड्स पर लगाएं और सूख जाने के बाद रगड़ते हुए हटा लें।

ब्लैकहेड्स के लिए

डार्क सर्कल्स दूर या कम करने के लिए कॉफी पाउडर में शहद मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं और बाद में पानी से साफ कर लें।

डार्क सर्कल्स

बेसिक चीजों से घर पर करें मैनीक्योर-पेडीक्योर

Click Here