By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 15, 2025

LIVE HINDUSTAN
Travel

अमरनाथ यात्रा: कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें फीस

अमरनाथ गुफा में बर्फानी बाबा यानी की शिव जी विराजमान है। यहां पर बर्फ से शिवलिंग बना हुआ है, जो पिघलता नहीं है। 

अमरनाथ गुफा

बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए लोग लंबा रास्ता तय कर पैदल जाते हैं। फिर वहां दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हैं।

यात्रा

अमरनाथ गुफा के लिए यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त (राखी) तक चलेगी। 39 दिनों तक ये पवित्र यात्रा चलेगी।

कब शुरू होगी

Instagram: amarnathpage

अगर आप भी गुफा के दर्शन करना चाहते हैं, तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चलिए आपको जरूरी डिटेल्स बताते हैं।

रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको http://www.shriamarnathjishrine.com/ पर जाना होगा।

ऑनलाइन- स्टेप 1

वेबसाइट पर आप लॉगिन करें और फिर ई-केवाईसी कर लें। इसके बाद हेल्थ सर्टिफिकेट अपलोड करें।

स्टेप 2

अपना स्लॉट बुक कर लें और RFID कार्ड डाउनलोड कर लें। सिंगल पर्सन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 31 मई है।

स्टेप 3

ऑफलाइन

अगर पंजीकरण ऑफलाइन कर रहे हैं, तो PNB, SBI, J&K बैंक से फॉर्म लेकर भर सकते हैं। पहचान पत्र के साथ फॉर्म जमा कर दें।

अमरनाथ यात्रा बुकिंग के लिए 150 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। ग्रुप में जा रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति 250/- है। ग्रुप बुकिंग की लास्ट डेट 20 मई है।

फीस

अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए आपका हेल्थ सर्टिफिकेट होना काफी जरूरी है। आधार, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो भी रख लें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

उत्तर प्रदेश में घूमने वाली जगहें

Click Here