By Pooja Bajaj
PUBLISHED May 25, 2023

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

डिलीवरी के बाद डिप्रेशन का शिकार हुईं ये एक्ट्रेसेस

पोस्ट प्रेग्नेंसी डिप्रेशन का शिकार कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी रह चुकी हैं। आलिया भट्ट ने डिलीवरी के बाद एंग्जायटी और मॉम गिल्ट को एक्सपीरयंस करने की बात कही थी।

आलिया भट्ट

नेहा धूपिया ने भी अपने दोनों बच्चों के जन्म के बाद पोस्ट प्रेग्नेंसी डिप्रेशन को झेलने की बात कही है।

नेहा धूपिया

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने डिलीवरी के बाद बहुत ज्यादा थकान और नींद ना आने की समस्या के बारे में बताया था।

कल्कि कोचलिन

समीरा रेड्डी को अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद डिप्रेशन हो गया था। वे इतना डर गईं कि वे दूसरा बच्चा प्लान करना नहीं चाहती थीं।

समीरा रेड्डी

एक्ट्रेस ईशा देओल को पोस्ट प्रेग्नेंसी डिप्रेशन से बाहर आने में एक महीना लग गया था।

ईशा देओल

दो बच्चों की मां मंदिरा बेदी ने भी डिप्रेशन का दर्द झेला है। वे काफी लंबे समय तक घबराहट और स्ट्रेस से परेशान रही हैं।

मंदिरा बेदी

फ्रीडा पिंटो ने बेटे के जन्म के तीन महीने बाद डिप्रेशन, अकेलापन महसूस करने जैसी दिक्कतों का सामना किया।

फ्रीडा पिंटो

सोहा अली खान ने पोस्ट प्रेग्नेंसी डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए खुलासा किया था कि वे अपनी बेटी को रोता देख रोने लग जाया करती थीं।

सोहा अली खान

काफ्तान Outfits में एक्ट्रेसेस के क्लासी लुक्स

Click Here