By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 13, 2025

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

अक्षय की भतीजी नाओमिका की 10 सुंदर तस्वीरें

स्टारकिड्स में नाओमिका सरन इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। नाओमिका एक इवेंट में अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ दिखी थीं।

नाओमिका सरन

Instagram: naomikasaran

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना-समीर सरन की बेटी हैं नाओमिका। यानी राजेश खन्ना की नातिन और अक्षय की भतीजी।

कौन हैं

Instagram: naomikasaran

बता दें नाओमिका की मां रिकी खन्ना भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘झंकार बीट्स’ और ‘चमेली’ जैसी फिल्में की हैं।

रिंकी खन्ना

Instagram: naomikasaran

नाओमिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से पूरी की। इसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया।

पढ़ाई

Instagram: naomikasaran

इसके बाद नाओमिका ने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश्च स्कूल ऑफ आर्ट्स में एडमिशन लिया है। यहां पर फिल्ममेकिंग, एक्टिंग, क्रिएटिव फील्ड की पढ़ाई होती है।

न्यू यॉर्क में एजुकेशन

Instagram: naomikasaran

नाओमिका सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं। उन्होंने कुल 13 पोस्ट शेयर की हैं और उनके 13k फॉलोवर्स हैं। 

सोशल मीडिया

Instagram: naomikasaran

बॉन्डिंग

Instagram: naomikasaran

नाओमिका की सभी फैमिली मेंबर्स से अच्छी बॉन्डिंग हैं। उन्होंने कुछ फोटोज अपने कजिन आरव के साथ भी शेयर कीं हैं।

नाओमिका की सादगी और खूबसूरती पर फैंस फिदा हैं। फैंस का कहना है कि एक्टिंग अच्छी हुई तो ये कई एक्ट्रेसेस का पत्ता काट सकती हैं।

फैंस ने की तारीफ

Instagram: naomikasaran

एक यूजर ने तो नाओमिका की फोटो देखकर उन्हें अपनी मौसी ट्विंकल खन्ना की कॉपी बता दिया। खैर, इसमें कोई शक नहीं कि वह बेहद सुंदर हैं।

ट्विंकल की कॉपी

Instagram: naomikasaran

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाओमिका इस साल एक्टिंग में डेब्यू भी कर सकती हैं। वह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ काम कर सकती हैं।

फिल्म

Instagram: naomikasaran

रवीना टंडन के करियर की 10 फ्लॉप फिल्में, अक्षय और सनी के साथ ये मूवी बुरी तरह पिट गई थीं

Click Here