By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 24, 2025

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

रियल लाइफ पर बनी हैं अक्षय की ये फिल्में

अक्षय की फिल्म एयरलिफ्ट साल 1990 में इराक-कुवैत युद्ध में फंसे 1 लाख 70 हजार भारतीयों को सुरक्षित निकालने की कहानी है।

एयरलिफ्ट

PC: IMDb

फिल्म पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनथम की असली कहानी थी, जिन्होंने कम खर्चे में सैनिटरी पैड बनाने की मशीन का आविष्कार किया था।

पैडमैन

PC: IMDb

अक्षय की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा हिट हुई थी। फिल्म की कहानी मध्य प्रदेश की अनीता नर्रे की कहानी है, जिन्होंने टॉयलेट न होने पर ससुराल जाने से मना कर दिया था।

टॉयलेट एक प्रेम कथा

PC: IMDb

अक्षय की फिल्म गोल्ड भी रियल स्टोरी बेस्ड थी। ये मूवी 1948 के ओलंपिक में भारत द्वारा जीते गए पहले स्वर्ण पदक की कहानी पर आधारित थी।

गोल्ड

PC: IMDb

पिछले साल रिलीज हुई मिशन रानीगंज की कहानी माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की है। उन्होंने रानीगंज की कोयले की खान में फंसे मजदूरों को निकाला था।

मिशन रानीगंज

PC: IMDb

अक्षय की फिल्म मिशन मंगल भारत के पहले मार्स मिशन यानी मंगलयान की थी। ये इसरो की बेहतरीन महिला वैज्ञानिकों की कहानी को दिखाती है।

मिशन मंगल

PC: IMDb

एक्टर की फिल्म स्पेशल 26 भी रियल लाइफ बेस्ड थी। साल 1987 में 26 लोगों की टीम ने खुद को सीबीआई बताकर लूटपाट कर ली थी।

स्पेशल 26

PC: IMDb

केसरी का चैप्टर 2 आने वाला है, इससे पहले केसरी साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म 1897 में हुए सारागढ़ी के युद्ध पर बेस्ड थी।

केसरी

PC: IMDb

अक्षय की फिल्म रुस्तम काफी हद तक 1959 के केएम नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य के फेमस केस से इंस्पायर थी।

रुस्तम

PC: IMDb

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा कैप्टन जी. आर. गोपीनाथ की जिंदगी पर थी, जो एयर डेक्कन के संस्थापक थे। उन्होंने आम आदमी के लिए सस्ती एयरलाइन शुरू की थी।

सरफिरा

PC: IMDb

ये हैं कंगना रनौत की 10 सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्में, 'तनु वेड्स मनु' नहीं ये मूवी हैं नंबर 1

Click Here