By Madan
PUBLISHED March 18, 2023

LIVE HINDUSTAN
News

अखिलेश यादव और डिंपल की लव स्टोरी

अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जबकि उनकी पत्नी डिंपल मैनपुरी से सांसद हैं।

अखिलेश-डिंपल

अखिलेश जब 21 साल के थे, तब उनकी मुलाकात डिंपल से हुई थी। बाद में दोनों ने शादी की।

लव स्टोरी

अखिलेश और डिंपल कॉमन दोस्त के घर पर मिले। दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया।

कॉमन फ्रेंड

जब डिंपल से मिले, तब अखिलेश मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया गए।

इंजीनियरिंग

अखिलेश यादव डिंपल को लेटर्स लिखा करते थे। चार साल तक ऐसे ही चलता रहा।

लेटर्स

मुलायम

अखिलेश डिंपल से ही शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके पिता मुलायम पहले तैयार नहीं हुए। 

अखिलेश ने जब कई बार कहा तो मुलायम मान गए। अखिलेश और डिंपल की शादी 24 नवंबर, 1999 को हुई।

शादी

डिंपल का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है। वह लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी हैं।

डिंपल

अखिलेश और डिंपल की शादी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी आए थे।

अटल वाजपेयी

क्यों परेशानी में सिसोदिया का परिवार

Click Here