भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का साल 2023 में तो स्पिनर युजवेंद्र चहल का हाल में तलाक हुआ है।
तलाक हो चुका है
Source: Insta
क्रिकेट जगत के दो दिग्गजों के तलाक के बाद अब बॉक्सिंग की दुनिया का जाना-माना नाम तलाक के वजह से चर्चा में हैं।
जाना-माना नाम
Source: Insta
हम बात कर रहे हैं मैरी कॉम की। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि वे हसबैंड करुंग ओन्खोल (ओनलर) से अलग हो सकती हैं।
कहा जा रहा
Source: Insta
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कई चीजों को लेकर चल रहा मनमुटाव इसकी मुख्य वजह हो सकती है।
कई चीजों को लेकर मुटाव
Source: Insta
मैरी कॉम और ओनलर ने पांच साल की दोस्ती और अफेयर के बाद शादी की थी। कपल के तीन बच्चे हैं जबकि एक बेटी को गोद लिया था।
चार बच्चे हैं
Source: Insta
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, मैरी कॉम किसी शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं। ओनलर विधानसभा चुनाव हार गए थे। चुनाव में मोटी रकम खर्च हुई थी। मैरी इससे भी काफी नाखुश हैं।
नाखुश हैं?
Source: Insta
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ये कपल काफी समय से अलग रह रहा है। मैरी बच्चों संग फरीदाबाद में तो ओनलर परिवार संग दिल्ली में रह रहे हैं।
अलग रह रहे
Source: Insta
बता दें कि मैरी कॉम ने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
ऐसा है करियर
Source: Insta
वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप 2002, 2005 और 2006, 2008, 2010 और 2018 में गोल्ड मेडल हासिल किया था।
वर्ल्ड चैंपियनशिप
Source: Insta
मैरी कॉम ने साल 2001 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर तो 2019 में ब्रॉन्ज जीता था।