By Pooja Bajaj
PUBLISHED May 25, 2023

LIVE HINDUSTAN
Fashion

काफ्तान Outfits  में एक्ट्रेसेस के क्लासी लुक्स

समर सीजन में हर कोई अपनी वॉर्डरोब कलेक्शन में फाफ्तान आउटफिट्स को जरूर शामिल करना चाहता है। इसकी वजह इस आउटफिट की कंफर्ट फील और क्लासी लुक है।

सीजन लुक्स 

‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का ये पैचवर्क काफ्तान आउटफिट समर्स के लिए बेस्ट है।

पैच वर्क काफ्तान

एक्ट्रेस नहा धूपिया का ये ब्लैक एंब्रॉडेड काफ्तान लुक भी बहुत खूबसूरत है।

ब्लैक काफ्तान

इस तरह के ब्लैक एंब्रॉयडेड काफ्तान किसी भी फैमिली फंक्शन के लिए पहने जा सकते हैं। इनका इंडो-वेस्टर्न लुक पर्सनेलिटी में चार-चांद लगा देता है। 

स्टाइलिश लुक

समर सीजन में इस तरह के ब्राइट प्रिंटेड गाउन भी आपके सिंपल लुक को भी स्टाइलिश बना देते हैं।

प्रिंटेड काफ्तान

काफ्तान ड्रेसेस परफेक्ट लाउंज वियर है। इस स्टाइल की कंफर्ट ड्रेस में आप काफी रिलैक्स फील करते हैं।

लाउंज वियर

बीच वियर और हॉलिडे आउटफिट्स में काफ्तान ड्रेस जरूर शामिल करनी चाहिए। 

हॉलिडे लुक

वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न के अलावा इस तरह के एथनिक काफ्तान आउटफिट्स भी काफी ट्रेंड में हैं।

एथनिक लुक

Summer Trend: एक्ट्रेसेस के कूल सूट लुक्स

Click Here