तारों से उर्फी ने बनाई ऐसी ड्रेस, देखें अतरंगी लुक
एक्ट्रेस उर्फी जावेद अतरंगी फैशन सेंस के लिए लाइमलाइट में रहती हैं। उनका एक्सपेरिमेंटल फैशन स्टेटमेंट वायरल रहता है।
उर्फी जावेद
Instagram: urf7i
अब उर्फी ने तारों से ड्रेस बनाकर पहनी है। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उन्होंने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा।
अदाएं
Instagram: urf7i
उर्फी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- हां, ये तार हैं। साथ ही तारों में कोई भी कट नहीं है। मुझे लगता है कि ये जबरदस्त लग रहा। मेरे लिए फैशन एक्सपेरिमेंट करना है।
कैप्शन
Instagram: urf7i
उर्फी जावेद की बात करें तो उन्हें फेम अपने फैशन स्टाइल से ही मिला है।
फैशन स्टाइल
Instagram: urf7i
वो इससे पहले बोरी से, फोटोज से फूलों से, पॉलिथीन से भी ड्रेसेस बना चुकी हैं।
अतरंगी लुक्स
Instagram: urf7i
बता दें कि उर्फी ने हाल ही में अपने नाम की स्पेलिंग भी बदली है। उन्होंने अब अपना नाम Uorfi कर लिया है।
नाम
Instagram: urf7i
वर्क फ्रंट पर उर्फी कई टीवी शोज कर चुकी हैं। हालांकि, शोज में उन्होंने छोटे-मोटे रोल्स ही निभाए हैं।
टीवी शोज
Instagram: urf7i
पिछली बार उन्हें शो बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था। इस शो में भी उन्होंने अपने लुक्स से खूब एक्सपेरिमेंट्स किया था।
ओटीटी प्लेटफॉर्म
Instagram: urf7i
शो में उर्फी की जर्नी एक हफ्ते के लिए ही रही। लेकिन इस शो से उन्हें पॉपुलैरिटी खूब दिलाई।