LIVE HINDUSTAN
Entertainment हिट है कियारा आडवाणी का समर फैशन
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो का शुक्रवार को मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है।
मोशन पोस्टर
PicCredit: varindertchawla इस दौरान फिल्म की पूरी कास्ट नजर आई। वरुण धवन संग कियारा की मस्ती भी देखने को मिली।
वरुण संग मस्ती
PicCredit: varindertchawla वरुण कियारा का श्रग ठीक करते दिखे। इस दौरान कियारा का अंदाज जबरदस्त था।
वरुण ने ठीक किया श्रग
PicCredit: varindertchawla वो समर फैशन गोल्स दे रही थीं। उन्होंने स्टनिंग ड्रेस कैरी की थी।
फैशन गोल्स
PicCredit: varindertchawla कियारा ने व्हाइट कलर की हाई स्लिट ड्रेस के साथ स्किन कलर की ब्रालेट मैच की।
हाई स्लिट स्कर्ट
PicCredit: varindertchawla इसके साथ ऑरेंज कलर का नेट श्रग मैच किया, जो कि उनके लुक को कूल बना रहा था।
श्रग
PicCredit: varindertchawla कियारा ने अपने लुक को चोकर नेकलेस और ओपन हेयर कंप्लीट किया।
नेकलेस
PicCredit: varindertchawla फिल्म जुग जुग जियो की बात करें तो इसमें कियारा और वरुण के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर जैसे स्टार्स हैं।
अनिल-नीतू
Instagram: kiaraaliaadvani फिल्म को धर्मा प्रोडेक्शन ने प्रोड्यूस किया है। ये मूवी 24 जून को रिलीज होगी।
रिलीज डेट
Instagram: kiaraaliaadvani LIVEHINDUSTAN.COM/WEB-STORIES/entertainment/ इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें
livehindustan.com/web-stories/