LIVE HINDUSTAN
Beauty सुष्मिता सेन की खूबसूरती का राज...
मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन आज भी अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं।
सुष्मिता सेन
Instagram: sushmitasen47 50 के करीब पहुंच रहीं सुष्मिता की स्किन काफी यंग, ग्लोइंग और फ्रेश नजर आती है।
यंग, ग्लोइंग स्किन
Instagram: sushmitasen47 इसके लिए सुष्मिता महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि कुछ आसान स्किन केयर स्टेप्स फॉलो करती हैं जिसमें घरेलू तरीके भी शामिल हैं।
स्किन केयर
Instagram: sushmitasen47 त्वचा अंदरूनी रूप से ग्लो करे, इसके लिए जरूरी है कि वो पूरी तरह से हाइड्रेटेड रहे। सुष्मिता दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं।
हाइड्रेशन है जरूरी
Instagram: sushmitasen47 सनस्क्रीन सुष्मिता के स्किन केयर का अहम हिस्सा है। कहीं भी बाहर जाने से पहले वो इसे लगाना नहीं भूलती हैं।
सनस्क्रीन
Instagram: sushmitasen47
सुष्मिता बेसन और मलाई से होममेड स्क्रब बनाकर हल्के हाथों से मसाज करती हैं, यह काफी असरदार है।
फेसपैक
Instagram: sushmitasen47 इतना ही नहीं, ग्लोइंग स्किन के लिए सुष्मिता फ्रूट फेशियल भी करती हैं। इसके लिए वो पपीते और संतरे का रस लगाती हैं।
फ्रूट्स भी जरूरी
Instagram: sushmitasen47
नींद ना पूरी होने पर स्किन पर स्ट्रेस और डलनेस नजर आने लगते हैं। इसके लिए सुष्मिता भरपूर नींद लेती हैं और हेल्दी डाइट भी लेती हैं।
नींद और डाइट
Instagram: sushmitasen47
चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए DIY स्क्रब
Click Here