By Deepali Srivastava
PUBLISHED January 07, 2025

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

डेब्यू करने जा रहे ये स्टार किड्स, जानें क्या है एजुकेशन

रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी फिल्म आजाद से डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का गाना उई अम्मा काफी ट्रेंड कर रहा है।

राशा ठडानी

Instagram: rashathadani

राशा ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने का प्लान किया।

कितनी पढ़ी-लिखी

Instagram: rashathadani

शनाया कपूर इस साल डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी दो फिल्में वृषभा और आंखों की गुस्ताखियां आएंगी।

शनाया कपूर

Instagram: shanayakapoor

शनाया ने मुंबई के इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की। फिर लंदन की यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया। उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली है।

एजुकेशन

Instagram: shanayakapoor

सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान सरजमीं से डेब्यू करेंगे। इब्राहिम के डेब्यू के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इब्राहिम अली खान

Instagram: ibrahimalikhan

इब्राहिम ने धीरूभाई अंबानी से शुरुआती पढ़ाई की। फिर न्यू यॉर्क फिल्म एकेडमी से ग्रेजुएशन किया और फिल्म मेकिंग में डिग्री ली।

पढ़ाई

Instagram: ibrahimalikhan

अजय देवगन के भांजे अमान देवगन राशा के साथ फिल्म आजाद से डेब्यू करेंगे। अमान ने मुंबई के स्कूल से पढ़ाई की और फिर ग्रेजुएशन की डिग्री ली।

अमान देवगन

Instagram: aamandevgan

अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी डेब्यू करने को तैयार है। सिमर ने मुंबई के स्कूल से स्कूलिंग की। उनकी आगे की पढ़ाई की डिटेल्स अभी मौजूद नहीं है।

सिमर भाटिया

Instagram: simarbhatia

अहान पांडे मोहित सूरी की फिल्म से डेब्यू करेंगे। अहान ने मुंबई के ओबेरॉय स्कूल से पढ़ाई की और फिर ग्रेजुएशन किया। वह दो फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक रह चुके हैं।

अहान पांडे

Instagram: ahaanpanday

वीर पहारिया स्काई फोर्स से डेब्यू कर रहे हैं। वीर ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की और फिर बॉस्टन के कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली।

वीर पहारिया

Instagram: veerpahariya

दीपिका पादुकोण की ये 8 फ्लॉप फिल्में, बजट तक निकालने में छूटे पसीने

Click Here