डेब्यू करने जा रहे ये स्टार किड्स, जानें क्या है एजुकेशन
रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी फिल्म आजाद से डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का गाना उई अम्मा काफी ट्रेंड कर रहा है।
राशा ठडानी
Instagram: rashathadani
राशा ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने का प्लान किया।
कितनी पढ़ी-लिखी
Instagram: rashathadani
शनाया कपूर इस साल डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी दो फिल्में वृषभा और आंखों की गुस्ताखियां आएंगी।
शनाया कपूर
Instagram: shanayakapoor
शनाया ने मुंबई के इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की। फिर लंदन की यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया। उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली है।
एजुकेशन
Instagram: shanayakapoor
सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान सरजमीं से डेब्यू करेंगे। इब्राहिम के डेब्यू के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इब्राहिम अली खान
Instagram: ibrahimalikhan
इब्राहिम ने धीरूभाई अंबानी से शुरुआती पढ़ाई की। फिर न्यू यॉर्क फिल्म एकेडमी से ग्रेजुएशन किया और फिल्म मेकिंग में डिग्री ली।
पढ़ाई
Instagram: ibrahimalikhan
अजय देवगन के भांजे अमान देवगन राशा के साथ फिल्म आजाद से डेब्यू करेंगे। अमान ने मुंबई के स्कूल से पढ़ाई की और फिर ग्रेजुएशन की डिग्री ली।
अमान देवगन
Instagram: aamandevgan
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी डेब्यू करने को तैयार है। सिमर ने मुंबई के स्कूल से स्कूलिंग की। उनकी आगे की पढ़ाई की डिटेल्स अभी मौजूद नहीं है।
सिमर भाटिया
Instagram: simarbhatia
अहान पांडे मोहित सूरी की फिल्म से डेब्यू करेंगे। अहान ने मुंबई के ओबेरॉय स्कूल से पढ़ाई की और फिर ग्रेजुएशन किया। वह दो फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक रह चुके हैं।
अहान पांडे
Instagram: ahaanpanday
वीर पहारिया स्काई फोर्स से डेब्यू कर रहे हैं। वीर ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की और फिर बॉस्टन के कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली।
वीर पहारिया
Instagram: veerpahariya
दीपिका पादुकोण की ये 8 फ्लॉप फिल्में, बजट तक निकालने में छूटे पसीने