By Arti Tripathi
PUBLISHED January 22, 2023

LIVE HINDUSTAN
Lifestyle

पार्टनर देता है मैसेज का लेट रिप्लाई? हो सकते हैं ये कारण

कई बार अपने नोटिस किया होगा कि आपका पार्टनर आपके मैसेज को नजरअंदाज कर कई दिनों तक रिप्लाई नहीं देता है, जिसके कई कारण हो सकते हैं।

लेट रिप्लाई

कई दिनों तक मैसेज का रिप्लाई ना मिलने से आपके मन में कई निगेटिव विचार आ सकते हैं इसलिए आइए पार्टनर के लेट रिप्लाई के कारण जान लेते हैं।

नकारात्मक विचार

आज के समय में वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को मैनेज करना काफी मुश्किल होता है इसलिए कई बार व्यस्त होने के कारण भी आपको मैसेज का लेट रिप्लाई मिलता है।

किसी काम में व्यस्त होना

Pexels:Cottonbro

कई बार आपके साथी को अकेले रहने या थोड़े पर्सनल स्पेस की जरूरत हो सकती है। ऐसे में अपने पार्टनर को थोड़ा समय खुद के साथ बिताने दें।

हाइबरनेशन मोड

कई बार आपका पार्टनर लेट रिप्लाई करके यह भी जानने की कोशिश कर सकता है कि आपकी लाइफ में उसकी कितनी अहमियत है और आप कैसी प्रतिक्रिया देते हैं?

पार्टनर के प्रति रुचि

कई बार आप पार्टनर के लेट रिप्लाई देने पर मैसेज की भरमार कर देते हैं, ऐसा बिल्कुल ना करें। बहुत ही कम शब्दों में अपने बात को कहने की कोशिश करें।

बहुत ज्यादा मैसेज करना

ऐसा भी हो सकता है कि आपके साथी को कॉल या मैसेज पर बात करना ज्यादा पसंद ना हो।

मैसेज करना पसंद ना हो

ज्यादातर कपल्स अपने साथी के समय बिताना पसंद करते हैं लेकिन यह भी हो सकता है कि आप अपने पार्टनर की प्रायोरिटी ना हों।

प्रायोरिटी

कई बार आपका साथी स्वस्थ ना होने के कारण भी आपको लेट रिप्लाई दे सकता है। इस मामले में पार्टनर स्वस्थ महसूस करने पर आपको रिप्लाई देते हैं।

पार्टनर का अस्वस्थ होना

कई बार किसी के काम के चलते पार्टनर मैसेज का रिप्लाई देना भूल जाता है। अगर कोई जरूरी बात हो, तो आप दोबारा मैसेज कर लें।

रिप्लाई देना भूल जाना

पार्टनर के खर्चीले स्वभाव को ऐसे करें हैंडल

Click Here