By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 19, 2025

LIVE HINDUSTAN
Fashion

ऑफिस के लिए खरीदें सोने के टॉप्स, 8 नई डिजाइन

कान में सोने का हैवी ईयरिंग्स पहनकर डेली ऑफिस जाने में खोने का डर रहता है। साथ ही ये फॉर्मल लुक पर अच्छा नहीं लगता।

ऑफिस के लिए टॉप्स

अगर आप ऑफिस के लिए छोटे ईयरिंग्स देख रही हैं, तो कुछ टॉप्स के डिजाइन देख लें। ये टॉप्स छोटे, रोज पहनने के लिए परफेक्ट होंगे और कानों में सुंदर लगेंगे।

टॉप्स के नए डिजाइन

गोल्ड-क्रिस्टल डिजाइन में गोल्ड टॉप्स सुंदर लग रहे हैं। इस तरह के फैंसी डिजाइन आप भी डेली वियर के लिए ले सकती हैं।

क्रिस्टल डिजाइन

Instagram: goldtopsdesign

राउंड ईयरिंग्स स्टाइल में टॉप्स ले सकती हैं। ये कान में चिपका हुआ रहेगा और अच्छा लुक देगा।

राउंड ईयरिंग्स

Instagram: goldtopsdesign

स्टोन लुक में सर्कल डिजाइन वाले टॉप्स आप ले सकती हैं। हल्का सा लटकन स्टाइल में ये अच्छा लगेगा।

सर्कल स्टोन डिजाइन

Instagram: goldtopsdesign

छोटे और फैंसी स्टाइल में आप स्क्वॉयर डिजाइन टॉप्स भी चुन सकती हैं। इस तरह के टॉप्स सुंदर लुक देंगे।

स्क्वॉयर डिजाइन

Instagram: goldtopsdesign

हल्के और लटके लुक में टॉप्स चाहिए तो ये डिजाइन देख सकते हैं। इस तरह की कई डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएंगी।

जाली डिजाइन

Instagram: goldtopsdesign

ऑफिस के लिए आप फ्लॉवर डिजाइन में टॉप्स चुन सकती हैं। ये भी छोटे और अच्छे लगेंगे।

फ्लॉवर टॉप्स

Instagram: goldtopsdesign

लीफ स्टाइल डिजाइन में भी आप टॉप्स पहन सकती हैं। रोजाना पहनने के लिए ये टॉप्स अच्छे रहेंगे।

लीफ डिजाइन

Instagram: goldtopsdesign

हैवी और हल्के लुक में गोल्ड प्लीटेड टॉप्स भी ले सकती हैं। ये हैवी के साथ सुंदर दिखेंगे और डेली वियर के लिए परफेक्ट होंगे।

गोल्ड प्लीटेड टॉप्स

Instagram: goldtopsdesign

सेलेब्स से लें पर्पल आउटफिट्स स्टाइलिंग टिप्स

Click Here