LIVE HINDUSTAN
Fashion आज भी फैशन आइकॉन हैं जीनत अमान
70-80 के दशक में हिन्दी सिनेमा में अपने हुस्न का जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस जीनत अमान आज भी किसी फैशन आइकॉन से कम नहीं हैं।
80's फैशन डीवा
72 साल की उम्र में जीनत अमान की फैशन स्टेटमेंट काबिले तारीफ है। इस उम्र में भी उन्होंने खुद को अच्छे से मैंटेन किया है।
72 साल की उम्र
Heading 3
इस उम्र में भी जीनत अमान कई बड़े ब्रांड्स के लिए बतौर मॉडल छाई रहती हैं।
मॉडल
जीनत अमान को 70-80 के दशक की सबसे हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस कहा जाता है। जीनत अमान फैशन को फन की तरह देखती हैं।
ग्लैमर
Heading 3
जीनत अमान के फोटोशूट्स में लुक्स बहुत क्लासी और एलिगेंट नजर आते हैं।
जीनत के लुक्स
जीनत अमान को चाहने वालों की आज भी कमी नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं।
फैन बेस
इंस्टाग्राम पर जीनत अमान अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं। उनकी ये तस्वीरें फैशन लवर्स के लिए किसी स्टाइल गाइड से कम नहीं।
स्टाइल आइकॉन
जीनत अमान के ये लुक्स ओल्डीज फैशन वर्ल्ड में टॉप पर गिने जाते हैं। उन्हें हर स्टाइल की ड्रेस को बखूबी कैरी करना आता है।
ट्रेंड सेटर
जीनत सोशल मीडिया पर अपने कई फाटोशूट्स लुक्स पोस्ट कर चुकी हैं। उनकी इन तस्वीरों पर फैंस के सैंकड़ों लाइक्स और कमेंट्स देखे जा सकते हैं।
फोटोशूट्स
कटरीना से भी सोहणी है कटरीना की साड़ियां
Click Here 457678261031170