डिलीवरी के बाद कुछ महिलाओं को पेट के कालेपन की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस वजह से महिलाएं ऐसे कपड़ों का चुनाव करती हैं, जिससे पेट को पूरी तरह से ढका जा सके।
पेट का कालापन
घरेलू उपाय
अगर आप भी पेट के काले निशानों से परेशान हैं, तो कुछ घरेलू उपाय इस समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं।
एलोवेरा
एलोवेरा जेल में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इस जेल को पेट पर हल्के हाथों से रोजाना मसाज करने से पेट का कालापन धीरे-धीरे कम हो जाएगा।
Pexels: cottonbro
चंदन पाउडर
पेट के कालेपन को दूर करने में चंदन भी बेहद असरदार है। इसके लिए चंदन पाउडर को दूध में मिलाकर पेट पर लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें।
खीरे का रस
खीरे में पाए जाने वाले पोषक तत्व पेट की त्वचा से कालेपन को दूर करने में मदद करते हैं। ऐसे में खीरे का गूदा या खीरे का रस पेट पर लगाएं।
आलू का रस
एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन-सी के गुणों से भरपूर आलू भी त्वचा के कालेपन को दूर करने में सहायक है। ऐसे में आप पेट पर आलू का रस भी लगा सकती हैं।
बादाम
पेट के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आप बादाम के पाउडर को दूध में मिलाकर प्रभावित हिस्सों पर लगा सकती हैं।
Pexels: cottonbro
नारियल तेल
पेट पर रोजाना नारियल तेल से मसाज करने से ना सिर्फ कालापन कम होता है, बल्कि स्ट्रेच मार्क्स भी हल्के हो जाते हैं।
अंडे का इस्तेमाल
अंडे की सफेदी को नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने से पेट के कालेपन से छुटकारा मिलता है।
यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।