LIVE HINDUSTAN
Trending सकारात्मक ऊर्जा से भर देंगे विकास दिव्यकीर्ति के ये 7 विचार!
Pic Credit: Pexels विकास दिव्यकीर्ति की बातों को लोग बड़े गौर से सुनते और पढ़ते हैं। उनके विचारों को अपनी जिंदगी में अमल करने का प्रयास भी करते हैं।
विकास दिव्यकीर्ति
Pic Credit: Social Media विकास दिव्यकीर्ति सर की कुछ ऐसी बातों के बारे में जानिए, जो आपको सकारात्मक ऊर्जा से भर देंगी।
मोटिवेशनल कोट्स
Pic Credit: Social Media हर सफल आदमी का एक बहुत लंबा अतीत होता है, जिस पर किसी की नजर नहीं जाती है।
1
Pic Credit: Social Media जीवन में कम से कम दो अच्छे दोस्त रखिए, जिन पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सके। उतना ही भरोसा आप भी निभाइए।
2
Pic Credit: Social Media जीवन में सबसे ज्यादा सफल लोग वह होंगे, जिनके पास सबसे ज्यादा धैर्य था और धैर्य के साथ लगन थी।
3
Pic Credit: Social Media जीवन में तभी कुछ सीखा जा सकता है, जब व्यक्ति अहंकार शून्य हो। अहंकारी व्यक्ति के पास इस दुनिया में सीखने के लिए कुछ भी नहीं है।
4
Pic Credit: Social Media जीवन में कभी किसी को चीट मत करना और ड्रग्स में मत जाना। इन दोनों चीजों में जाने के बाद लोग सदमे से बाहर नहीं निकल पाते हैं।
5
Pic Credit: Social Media अनावश्यक चीजों पर वक्त जाया करने के बजाय जरूरी चीजों पर समय खर्चें। बेमतलब की चीजों में वक्त लगाना मूर्खता की निशानी है।
6
Pic Credit: Social Media जीवन में सबसे जरूरी जो सीखने की चीज है वह यह कि मुझे भी रिजेक्ट किया जा सकता है। रिजेक्शन को सीखना बहुत जरूरी है।
7
Pic Credit: Social Media Air Pollution: घर से बाहर निकलने पर इन बीमारियों का खतरा!
Click Here