By Navaneet Rathaur
PUBLISHED Nov 20, 2023

LIVE HINDUSTAN
Faith

घर के लिए अशुभ होती हैं ये 6 चीजें, आज ही करें बाहर

घर में रखी चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर छोटी-बड़ी चीज का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है।

कलह का कारण

वास्तु के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें हैं, जो घर में वास्तु दोष को बढ़ाती हैं। इसके कारण घर में कलह और अशुभता बढ़ती है।

कौन सी हैं ये चीजें

आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें घर में नहीं रखना चाहिए।

वास्तु के अनुसार, घर में अनुपयोगी और फटे-पुराने कपड़ों को घर में नहीं रखना चाहिए। 

फटे-पुराने कपड़े

खराब ताले

घर पर पुराने और खराब ताले को नहीं रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार, बंद या खराब ताला दुर्भाग्य लाता है।

खराब जूते-चप्पल

घर में खराब पड़े जूते-चप्पल को नहीं रखें। यह जीवन में संघर्ष बढ़ा सकते हैं।

बंद घड़ी

बंद पड़ी घड़ी को घर में नहीं रखना चाहिए। बंद पड़ी घड़ियां जीवन में रुकावट और बाधा को आकर्षित करती हैं।

पुराने अखबार या रद्दी को घर से बाहर निकाल दें। वास्तु के अनुसार, घर में रद्दी और अनुपयोगी चीजें परेशानी और कलह का कारण बनती हैं।

अखबार

टूटी मूर्तियां

भगवान की टूटी मूर्तियां नहीं रखें। घर में टूटी मूर्तियां रखने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

Video Credit: Pexels

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

कठिन समस्याओं का समाधान निकाल लेते हैं इस मूलांक के जातक

Click Here
457678261031170