By VIMLESH KUMAR 
PUBLISHED Sep 04, 2024

LIVE HINDUSTAN
Health

शराब पीने के 7 गंभीर नुकसान

शराब एक नशीला रसायन है, जिसकी बहुत अधिक मात्रा सेहत के लिए नुकसानदायक मानी जाती है।

शराब का सेवन 

आज हम आपको बहुत अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से शरीर को क्या गंभीर नुकसान होते हैं, इसके बारे में बताएंगे।

ज्यादा शराब पीने के नुकसान

मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शराब का मेटाबॉलिज्म लीवर में होता है। लीवर शराब को एसिटैल्डिहाइड में बदल देता है, जोकि एक विषाक्त पदार्थ है।

लीवर में होता है मेटाबॉलिज्म

मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट कहती है कि बहुत अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से लीवर बुरी तरह डैमेज हो सकता है।

लीवर पर पड़ता है बुरा असर

शराब का सेवन करने से लीवर में फैट बन सकता है। साथ ही लीवर में सूजन की समस्या हो सकती है। रिपोर्ट की मानें तो शराब का सेवन करने से लीवर के स्वस्थ ऊतकों की जगह कुछ निशान ऊतक बन जाते हैं जो लीवर के कार्य को बुरी तरह प्रभावित करते हैं।

लीवर में सूजन और फैट की समस्या 

लंबे समय तक ज्यादा मात्रा में शराब पीने से प्रतिरक्षा कोशिकाओं की संख्या कम हो जाती है और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में प्रतिरक्षा प्रणाली पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इम्यून सिस्टम कमजोर होने से आप बार- बार बीमार पड़ सकते हैं।

इम्यूनिटी हो सकती है कमजोर

मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट बताती है कि लंबे समय तक शराब का बहुत अधिक मात्रा में सेवन करने से मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ता है। सोचने की क्षमता कम होने लगती है। साथ ही याददाश्त में भी कमी आती है। शराब पीने से मस्तिष्क हाइपर एक्टिव हो जाता है, ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है।

मस्तिष्क पर पड़ता है बुरा असर

ज्यादा मात्रा में शराब के सेवन से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगती है। हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ाने के लिए जिम्मेदार मानी जाती है।

हृदय के लिए नुकसानदायक

बहुत अधिक मात्रा में शराब पीने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शराब पोषक तत्वों के अवशोषण को रोकती है। शराब पीने से अल्सर, पेट में गैस की समस्या और कैंसर जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

पोषक तत्वों की कमी

यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।

नोट

खून बढ़ाने के अलावा अनार खाने के और क्या फायदे हैं?

Click Here