LIVE HINDUSTAN
Beauty बाल झड़ने से रोकने के 7 घरेलू उपाय
बालों का टूटना, झड़ना, असमय सफेद होना अब कॉमन समस्या बन चुका है।
बाल
अगर आप भी बालों की ऐसी ही समस्या से परेशान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं सालों से आजमाए गए घरेलू उपाय।
हेयर केयर
बालों को पर्याप्त पोषण मिले इसके लिए रात को बालों में नारियल तेल से मसाज करें। अगले दिन बाल धो दें। सप्ताह में कम से कम दो बार ऐसा करें।
तेल की मसाज
प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें। अब रूई की मदद से इस रस को जड़ों में लगाएं। एक घंटे बाद बालों को धो लें। सप्ताह में एक बार करें।
प्याज
नारियल तेल में करी पत्ता उबाल लें। इसे छानकर स्कैल्प पर लगाएं। एक घंटे बाद ठंडे पानी से सिर धो लें। सप्ताह में एक बार करें।
करी पत्ता
अंडे के सफेद भाग को नारियल तेल में अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को बालों में लगाएं। एक घंटे बाद धो लें। सप्ताह में एक बार करें।
अंडा
नारियल तेल में एक आंवला डालकर उबाल लें। तेल को ठंडा करके सिर की मालिश करें। एक घंटे बाद सिर धो लें। सप्ताह में एक बार लगाएं।
आंवला
मेथी के दानों को मिक्सी में पीस लें। इसे दही में मिलाकर सिर में लगाएंं। सूखने पर धो दें। सप्ताह में एक बार लगाएं।
मेथी
ताजा ऐलोवेरा का जेल निकालकर बालों में लगाएं। एक घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में दो बार करें।
ऐलोवेरा
बालों को नियमित कंघी करें और कंघी साफ करते रहें। गर्म पानी से बाल ना धोएं। कसकर ना बांधे। बालों में केमिकल युक्त शैंपू का प्रयोग ना करें।
ये करें
चेहरे पर घी लगाने के गजब के फायदे
Click Here 457678261031170