By Navaneet Rathaur
PUBLISHED May 21, 2022

LIVE HINDUSTAN
Beauty

गर्मियों में ऐसे करें लंबे बालों की देखभाल

गर्मियों के मौसम में सेहत के साथ-साथ कई अन्य समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। यह मौसम बालों को भी कई तरह से नुकसान पहुंचाता है।

समर सीजन

गर्मियों का मौसम

समर सीजन में गर्म हवाएं और चिलचिलाती धूप बालों के लिए काफी नुकसानदेह होते हैं। अगर आपके बाल काफी लंबे और घने हैं, तो गर्मियों में इसकी एक्सट्रा केयर करनी होती है।

समर सीजन में हेयर केयर

आज हम आपको बालों की अच्छी देखभाल के लिए कुछ जरूरी समर हेयर केयर टिप्स बताएंगे।

बालों को हाइड्रेट रखें

समर सीजन में गर्म हवा और धूप के वजह से बाल डिहाइड्रेट हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। बालों को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीएं।

सही हेयरब्रश

लंबे बालों को सुलझाते समय टूटने की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे में सही हेयरब्रश का यूज करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप ब्रिसल या गीला ब्रश का इस्तेमाल करें।

Pexels: cottonbro

बालों को मॉइश्चराइज करें

बाल लंबे हो या छोटे, इन्हें मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है। बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए आप होममेड हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

हीट टूल्स से दूरी

समर सीजन में बाल धूप और गर्मी के कारण पहले से डैमेज हैं। ऐसे में हीट स्टाइलिंग टूल्स जैसे ड्रायर, स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए।

बाल टाइट ना बांधें

गर्मियों में बालों को टाइट बांधने से बचें। ऐसा करने से बाल खींच सकते हैं और टूट सकते हैं।

बालों को ऐसे सुखाएं

गर्मी में बालों को सुखाने के लिए तौलिए की जगह टी-शर्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। तौलिए से बालों में गर्मी पैदा हो सकती है।

यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।

नोट

LIVEHINDUSTAN.COM/WEB-STORIES/beauty/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें
livehindustan.com/web-stories/