By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 10, 2025

LIVE HINDUSTAN
Travel

भारत में स्कूबा डाइविंग कहां करें?

स्कूबा डाइविंग एक तरह से पानी वाला एडवेंचर है। इसमें आपको एक टैंक के जरिए सांस लेने में मदद मिलेगी और आप पानी में आसीनी से तैर सकेंगे।

स्कूबा डाइविंग

कई लोग पानी वाली एक्टिविटिज करने के शौकीन होते हैं। ऐसे में अगर आप स्कूबा डाइविंग करना चाहते हैं, तो भारत की कुछ जगहों पर जा सकते हैं।

कहां करें

अंडमान-निकोबार के हैवलॉक, नील, नॉर्थ बे द्वीप पर आप स्कूबा डाइविंग का फुल मजा ले सकते हैं। यहां पर आपके आस-पास ट्रेनर भी रहेंगे।

अंडमान-निकोबार

लक्षद्वीप में आप अगत्ती, बंगाराम, कदमत द्वीप पर स्कूबा डाइविंग का मजा ले सकते हैं। यहां के समुद्र में आपको कई अलग तरह के जीव देखने को मिलेंगे।

लक्षद्वीप

गोवा घूमने जाने का प्लान बनाएं तो स्कूबा डाइविंग करना न भूलें। वहां भी स्कूबा डाइविंग कराई जाती है। बैट, ग्रांडे, सूजी द्वीप पर आप मस्ती कर सकते हैं।

गोवा

पुडुचेरी में भी स्कूबा डाइविंग का फुल मजा आपको मिलेगा। पुडुचेरी में अरविंद वॉल, टेम्पल रीफ, द होल में आप इसे कर सकते हैं।

पुडुचेरी

कर्नाटक

कर्नाटक भी स्कूबा डाइविंग कराई जाती है। यहां पर आप नेत्राणी द्वीप, भटकल बीच पर ये कर सकते हैं। यहां के समुद्र में आपको कई सुंदर जीव दिखेंगे।

महाराष्ट्र के तारकर्ली बीच पर भी आप स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं। अगर आप पहली बार इसे करना चाहते हैं तो महाराष्ट्र ही जाएं।

महाराष्ट्र

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में भी स्कूबा डाइविंग कराई जाती हैं। यहां पर मंगलमरीपेटा, सबमरीन म्यूजियम बीच पर आप इसे कर सकते हैं।

विशाखापट्नम

स्कूबा डाइविंग करने के दौरान किसी ट्रेनर को साथ जरूर रखें। अगर आप पानी या किसी जीव से डरते हो तो इसे ट्राई न करें।

खास टिप्स

स्पीति की वादियों का अनुपम सौंदर्य

Click Here