अगर आपको चेहरे पर रिंकल्स और फाइन लाइंस की समस्या रहती है, तो आप चेहरे पर घी लगा सकती हैं। इससे स्किन हेल्दी, चमकदार और मुलायम होती है।
देसी घी
आइए ग्लोइंग और बेदाग त्वचा के लिए चेहरे पर घी लगाने का सही तरीका जानते हैं।
कैसे लगाएं?
जिन लोगों को झुर्रियों की समस्या ज्यादा होती है, उन्हें चेहरे पर नियमित रूप से घी से मालिश करना चाहिए। इससे झुर्रियां कम होती हैं और चेहरे पर ग्लो आता है।
झुर्रियां दूर करें
अगर कम उम्र में चेहरे पर फाइन लाइंस या झुर्रियां नजर आने लगें, तो रोज रात चेहरे पर 5-6 बूंद घी को पानी में मिलाकर चेहरे अच्छे से मसाज करें और सुबह साफ पानी से चेहरा धो लें।
फाइन लाइंस
अगर आपको डार्क सर्कल की समस्या है, तो आंखों के नीचे काले घेरों पर कुछ दिन तक घी एप्लाई करें। इससे डार्क सर्कल कम होने लगेंगे।
डार्क सर्कल
घी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड फ्री रेडिकल्स से होने वालो नुकसान से बचाता है। इसलिए आप अपनी डाइट में स्किन को हेल्दी रखने के लिए घी शामिल कर सकते हैं।
फ्री रेडिकल्स
घी त्वचा को नेुचरली मॉइश्चराइज करने का काम करता है। घी में मौजूद विटामिन ए और फैटी एसिड स्किन को हाइड्रेट रखने में भी मदद करते हैं।
हाइड्रेटेड स्किन
Pexels:Cottonbro
होठों पर घी एप्लाई करने से लिप्स नेचुरल पिंक और सॉफ्ट होते हैं, साथ ही ड्राई लिप्स की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
सॉफ्ट लिप्स
घी ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करता है, अगर आपकी कोहनी और घुटने ड्राई है, तो यहां घी लगाकर मालिश करें।
कोहनी और घुटने
अगर आप भी फटी एड़ियों से परेशान हैं, तो सोने से पहले गुनगुने घी से एड़ियों की मसाज करें और सुबह एड़ियों को हल्के गर्म पानी से साफ कर लें।
फटी एड़िया
सफेद बालों से हैं परेशान, तो लगाएं कलौंजी हेयरमास्क