By Navaneet Rathaur
PUBLISHED March 15, 2025

LIVE HINDUSTAN
Trending

भूख लगने पर अपने बच्चों को खा जाते हैं ये 7 जानवर

इंसान ही नहीं जानवरों को भी अपने बच्चों से काफी लगाव होता है। जानवर अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए जान की बाजी तक लगा देते हैं।

बच्चों से लगाव

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं, जिन्हें भूख लगने पर अपने बच्चों को खा जाते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

बच्चों को खाने वाले जानवर

चूहे जैसे दिखने वाले हैम्सटर बहुत प्यारे और क्यूट होते हैं। कहा जाता है कि परस्थितियां अनुकूल नहीं होने पर मादा हैम्सटर अपने ही बच्चे को खा सकती हैं।

हैम्सटर

पोलर बीयर देखने में भले ही प्यारे होते हैं, लेकिन खाना ना मिलने पर यह जीव अपने बच्चों को भी खा जाते हैं।

पोलर बीयर

टाइगर शार्क के दो गर्भाशय होते हैं, इसीलिए कई अंडे इसके शरीर में मौजूद होते हैं, जो अंदर ही एक-दूसरे को मारकर खाने लगते हैं और ये खुद भी अपने अंडों को खा जाती है।

टाइगर शार्क

इस प्रजाति की मादा स्पाइडर अपने साथी को खाने के साथ-साथ अपने अंडों और बच्चों को खा जाती है।

ब्लैक विडो स्पाइडर

मादा चूहों को जब भी खतरा महसूस होता है या जीवित रहने की संभावना कम लगती है, तो वो अपने बच्चों को खा जाती है।

चूहे

एक्वेरियम में रखे जाने वाली गप्पी मछली देखने में बेहद सुंदर होती है। लेकिन कुछ मामलों में मादा गप्पियों को अपने ही बच्चों को खाते हुए देखा गया है।

गप्पी

मादा प्रेइंग मैंटिस संभोग के बाद अपने साथियों को खा जाती है। इसकी शुरुात आम तौर पर उनके सिर काटने से होती है।

प्रेइंग मैंटिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहुत ज्यादा परेशान होने पर मादा खरगोश अपने बच्चे को भी खा सकती है।

खरगोश

हिंदू महिलाएं अपने पैरों में आलता क्यों लगाती हैं? जानिए इसका महत्व

Click Here