By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 23, 2025

LIVE HINDUSTAN
Travel

बच्चे के साथ कर रही हैं सफर, तो 6 चीजें जरूर रखें

सफर करने से पहले काफी प्लानिंग करनी पड़ती है और कई जरूरी चीजों को साथ रखना पड़ता है। कोई सामान छूट जाता है तो परेशानी होती है।

ट्रैवल

अगर आप छोटे बच्चे के साथ सफर करते हैं, तो ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। बच्चे को संभालने के साथ उसके मन मुताबिक चलना पड़ता है।

बच्चे के साथ

बच्चे के साथ ट्रैवल करते समय अगर आप कुछ चीजें साथ नहीं रखते हैं, तो आपको पूरे सफर में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

परेशानी

चलिए बताते हैं बच्चे के साथ ट्रैवल करते समय कौन सी 6 चीजों को साथ रखना काफी जरूरी है।

क्या हैं ये चीजें

बच्चे की पॉटी साफ करने के लिए वाइप्स रखेंगी लेकिन सफर थोड़ी एक्स्ट्रा ही रख लीजिए। साथ में डायपर भी गिनकर न रखें।

एक्स्ट्रा वाइप्स-डायपर

बच्चे के कुछ खिलौने जरूर साथ में रख लें। ट्रेन से सफर करते समय बच्चा बोर होगा तो खेल सकता है।

खिलौने

बच्चे की जरूरी दवाई और एंटीसेप्टिक क्रीम, डिटॉल, रुई रखना न भूलें। कभी भी चोटी लग जाये, तो ये काम आयेगा।

दवाई

बच्चे का खाना तो साथ में रखेंगी लेकिन इसके अलावा उसके लिए कुछ लाइट स्नैक्स जैसे चिप्स, टॉफी भी रख लें।

स्नैक्स

बच्चा जिस भी बोतल या ग्लास में पानी पीता हो, उसे साथ रख लें। कई बार बच्चे अपने ही कप या ग्लास की जिद करते हैं।

पानी

अगर सफर के दौरान बच्चे को उल्टी होने लगे या पॉटी कर दें, तो प्लास्टिक बैग्स काम आएंगे। इन्हें जरूर कैरी कर लें।

प्लास्टिक बैग्स

तमिलनाडु यात्रा, जरूर घूमें इन जगहों पर!

Click Here