By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 16, 2025

LIVE HINDUSTAN
Lifestyle

दोस्त को हो रही जलन, 6 संकेतों से जानें

दोस्ती सबसे खास रिश्ता होता है, जो हम खुद चुनते हैं। दोस्त सभी के जिंदगी में खास रोल निभाते हैं, जो दुख-सुख के साथी होते हैं।

दोस्ती

कुछ दोस्तों को हम अपना पक्का और खास दोस्त समझते हैं लेकिन कई बार वही दोस्त हम से जलन की भावना रखते हैं।

पक्का दोस्त

क्या आप दोस्त भी आप से जलता है। कुछ संकेतों की मदद से आप जलने वाले दोस्तों की पहचान कर सकते हैं।

कैसे पहचान करें

जलनखोर दोस्त आपकी तारीफ भी करेंगे लेकिन साथ में बेइज्जती भी कर देंगे। ये दोस्त लोगों के बीच हमेशा आपकी बेइज्जती करेंगे।

बेइज्जती

जलने वाले दोस्त बाकि लोगों से आपकी चुगली करेंगे। चुगली करने वाले लोग आपके दोस्त कभी नहीं हो सकते।

चुगली

जो दोस्त आप से जलन की भावना रखता है वह हमेशा आपकी सफलता को कम आंकता होगा और उसे इससे परेशानी रहेगी।

सफलता से दिक्कत

अगर आपका दोस्त जलता होगा, तो वह आपकी हर छोटी-बड़ी गलती से खुश हो जायेगा। फिर उस गलती को लेकर मजाक भी उड़ायेगा।

गलती पर खुश

दोस्तों में कभी किसी भी चीज को लेकर कॉम्पटीशन नहीं होना चाहिए। लेकिन जलने वाले दोस्त दूसरे से आगे रहने की इच्छा रखते हैं।

कॉम्पटीशन

जलनखोर दोस्त आपके हर फैसले और चीजों को गलत ठहरायेगा। वह आपको गलत सलाह देगा और जजमेंटल होगा।

जजमेंटल

अगर आपका दोस्त भी आप से जलता है, तो उससे दूरी बना लें। ऐसे दोस्तों की संगत से बिल्कुल दूर रहना चाहिए, ये कभी आपका साथ नहीं देंगे।

क्या करें

इंट्रोवर्ट हैं आप? इन संकेतों से पहचानें!

Click Here