By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 18, 2025

LIVE HINDUSTAN
Lifestyle

PTM में टीचर से जरूर पूछें ये 6 सवाल

बच्चों की अच्छी परवरिश और सही पढ़ाई हर माता-पिता कराना चाहते हैं। पैरेंट्स बच्चे के लिए महंगा और अच्छा स्कूल चुनते हैं।

पैरेंटिंग

बच्चे की पढ़ाई में पैरेंट्स भी बराबर मेहनत करते हैं और उन्हें पढ़ाते हैं। लेकिन कई बार बच्चे की परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं दिखती।

पढ़ाई में मेहनत

हर स्कूल में टीचर और पैरेंट्स की मीटिंग के लिए एक दिन होता है। इसमें पैरेंट्स टीचर से मिलकर बच्चे की ग्रोथ, पढ़ाई, बिहेवियर के बारे में जान पाते हैं।

पीटीएम

आप भी पीटीएम में जाती होंगी तो बच्चों से जुड़े 6 जरूरी सवाल टीचर से जरूर पूछें। चलिए बताते हैं क्या हैं ये सवाल।

6 जरूरी सवाल

सबसे पहले आप टीचर से बच्चे की परफॉर्मेंस के बारे में सवाल करें। उनसे पूछे कि बच्चा किस सब्जेक्ट में अच्छा और किसमें वीक है।

परफॉर्मेंस

क्लास में बच्चे का बाकि बच्चों के साथ इंवॉल्वमेंट कैसा है। क्या वो क्लास में कॉन्फिडेंट रहता है और सवालों के जवाब देता है।

इंवॉल्वमेंट

टीचर से बच्चे के बिहेवियर के बारे में भी पूछें। जानें कि वह डिसिप्लिन में रहता है कि नहीं या फिर शैतानी करता है।

बिहेवियर

स्कूल में बच्चा किस एक्टिविटी में अच्छा है और किसमें कमजोर है। ये जानना काफी जरूरी है। इससे बच्चे का इंटरेस्ट पता चलेगा।

एक्टिविटी

टीचर बच्चे को क्लास में सही से मॉनिटर करती है। ऐसे में उनसे पूछें कि बच्चा किसी प्रेशर में तो नहीं रहता। वह इमोशनली स्ट्रॉन्ग है या नहीं।

मेंटल कंडीशन

टीचर से पूछें कि बच्चे को किस चीज में सुधार की जरूरत है। आप कैसे उसकी मदद कर सकते हैं, जिससे वो बेहतर कर सकें।

सुधार

अनुष्का शर्मा ने बताया- क्यों बढ़ रहे डिवोर्स केस

Click Here