By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 26, 2025

LIVE HINDUSTAN
Beauty

साड़ी पर सिंदूर लगाने के मॉडर्न स्टाइल

पूजा-पाठ में ज्यादातर महिलाएं साड़ी कैरी करना पसंद करती हैं। साड़ी पर लाइट मेकअप और सिंदूर अट्रैक्टिव लगता है।

साड़ी लुक

सुहागिन महिलाओं के लिए सिंदूर का खास महत्व होता है। इसे सुहागिनों की निशानी माना जाता है।

सुहाग की निशानी

आजकल साड़ी पर सिंदूर लगाना हर लड़की पसंद कर रही है। सिंदूर से बिल्कुल अलग और नया लुक देखने को मिलता है।

साड़ी पर सिंदूर

Instagram: pariineetichopra

चलिए आपको साड़ी पर सिंदूर लगाने के 6 अलग तरीके बताते हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप भी सुंदर दिखेंगी।

अलग स्टाइल

साड़ी पर आप मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल करें और बीच में हाफ स्टाइल सिंदूर लगाएं। ये अच्छा लगता है।

हाफ सिंदूर

Instagram: sonamkapoor

साड़ी पर फुल स्टाइल वाला सिंदूर भी ट्रेंड में है। महिलाएं साड़ी के साथ पूरी मांग भरकर सिंदूर लगाना पसंद कर रही है।

फुल स्टाइल

Instagram: deepiakapadukonepage

बालों में बिना मांग के हेयरस्टाइल बना रही है, तो फोरहेड स्टाइल सिंदूर लगाएं। इससे चेहरे का लुक भी सुंदर लगेगा।

फोरहेड स्टाइल

Instagram: kareenakapoorfc

आप साड़ी स्टाइल पर मिनिमल सिंदूर भी लगा सकती हैं। अगर आपको ज्यादा सिंदूर लगाना पसंद नहीं है तो ये चलेगा।

मिनिमल सिंदूर

Instagram: bipashabasu

सिंदूर पतला भी लगाया जा सकता है। इस तरह के स्टाइल में सिंदूर लगाना है तो लिपस्टिक या लिक्विड सिंदूर का इस्तेमाल करें।

पतला सिंदूर

Instagram: shilpashetty

साड़ी पर मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल में मांग पतली निकालें और इसमें सिंदूर को भरकर सेट कर लें। कटरीना ने फीलिंग स्टाइल सिंदूर लगाया है।

स्ट्रेट फीलिंग सिंदूर

Instagram: katrinakaif

ये है हिना खान का डेली स्किन केयर रूटीन

Click Here