By Shubhangi Gupta
PUBLISHED April 16, 2025

LIVE HINDUSTAN
Beauty

स्किन केयर: रोजमेरी ऑयल के 6 फायदे

रोजमेरी ऑयल, एक प्राकृतिक तेल है जो रोजमेरी पौधे से प्राप्त होता है और स्किन केयर में इसका महत्व बढ़ रहा है।

रोजमेरी ऑयल

यह तेल त्वचा की सूजन कम करने और त्वचा की टोन को सुधारने में सहायक होता है।

1

रोजमेरी ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को उम्र बढ़ने के लक्षणों से बचाते हैं।

2

यह तेल त्वचा के पोर्स को साफ करने और मुंहासों के उपचार में प्रभावी है।

3

Video: Pexels

रोजमेरी ऑयल स्कैल्प और बालों की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है, रूसी को कम करता है।

4

त्वचा की जलन और खुजली में राहत पाने के लिए रोजमेरी ऑयल का उपयोग करें।

5

रोजमेरी ऑयल का नियमित उपयोग त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और चमक बढ़ाता है।

6

यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। अपने ब्यूटी रूटीन में बदलाव करने से पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें।

नोट

2 चीजों से हटेगा नाखून पर चढ़ा मेहंदी का रंग

Click Here