By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 20, 2025

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

असली स्कैम पर बनी हैं ये 5 वेब सीरीज

झारखंड के जिला जामताड़ा में कुछ लड़के लोगों को कॉल कर उनका अकाउंट खाली कर देते थे। इसी पर बनी है सीरीज जामताड़ा।

जामताड़ा

PC: IMDb

जामताड़ा आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं।

कहां देखें

PC: IMDb

वेब सीरीज स्कैम 1992 हर्षद मेहता की स्टोरी है। कैसे उन्होंने स्टॉक्स मार्केट में घुसकर बड़ा घपला किया।

स्कैम 1992

PC: IMDb

सोनी लिव पर स्कैम 1992 मिल जाएगी। इस सीरीज में 8 एपिसोड है जो 45 मिनट के हैं लेकिन इसे देखकर मजा आ जायेगा।

ओटीटी प्लेटफॉर्म

PC: IMDb

साल 2003 में हुए पेपर स्कैम पर आधारित है स्कैम 2003। इस स्कैम को अब्दुल करीम तेलगी ने किया था।

स्कैम 2003

PC: IMDb

स्कैम 2003 भी आपको सोनी लिव पर मिल जाएगी। सीरीज में 5 एपिसोड हैं, जिसमें आपको सब देखने को मिलेगा।

कहां मिलेगी

PC: IMDb

नेटफ्लिक्स की सीरीज बैड बॉय बिलियनॉयर 4 बिजनेसमैन के ऊपर बेस्ड हैं, जो बाद में बड़े स्कैम कर देश से भाग गए।

बैड बॉय बिलियनॉयर

PC: IMDb

नेटफ्लिक्स की सीरीज बैड बॉय बिलियनॉयर में 4 एपिसोड हैं। हर एक एपिसोड में एक घोटाले की कहानी है।

व्हेयर टू वॉच

PC: IMDb

मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले पर बेस्ड सीरीज शिक्षा मंडल बनी है। मेडिकल एग्जाम को लेकर हुए स्कैम को इसमें दिखाया गया है।

शिक्षा मंडल

PC: IMDb

शिक्षा मंडल आप अमेजन प्राइम या फिर एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं। इसमें गौहर खान, गुलशन देवैया जैसे स्टार्स लीड में हैं।

कहां देखें

PC: IMDb

ये हैं रेखा की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, अमिताभ नहीं इस हीरो संग मूवी है नंबर 1 पर

Click Here