By Deepali Srivastava
PUBLISHED January 07, 2025

LIVE HINDUSTAN
Beauty

बालों में शहद लगाने के नुकसान

बाल मजबूत, खूबसूरत हो इसके लिए लोग घरेलू उपाय से लेकर महंगे प्रोडक्ट्स तक का इस्तेमाल करते हैं।

बाल को खूबसूरत

बालों में शहद भी लगाया जाता है और ये फायदेमंद भी होता है। शहद में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स् होते हैं, जो बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं।

शहद

शहद बालों के लिए अच्छा होता है लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से लगाती हैं तब। वरना ये नुकसान पहुंचाता है, चलिए इसके बारे में बताते हैं।

नुकसान भी हैं

Pexel: ron

आजकल शहद नकली आता है। अगर नकली शहद बालों में लगा रही हैं, तो ये फायदा करने के बजाय नुकसान करेगा।

नकली शहद

शहद काफी गरम होता है, ऐसे में ज्यादा लगाने से स्कैल्प पर एलर्जी, खुजली हो सकती है।

स्कैल्प एलर्जी

शहद को बालों से साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है, ऐसे में बाल ज्यादा झड़ सकते हैं।

हेयरफॉल

अगर आप बालों से शहद को साफ नहीं कर पाई है, तो बालों में चिपचिपापन रहेगा।

चिपचिपापन

शहद का इस्तेमाल ज्यादा करने से डैंड्रफ की समस्या या फंगल इंफेक्शन हो सकता है।

डैंड्रफ

शहद को एलोवेरा जेल या गुलाब जल में मिलाकर लगाएं। खाली लगा रही है, तो धूप या एसी में न बैठें।

कैसे लगाएं

शहद को बालों से धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। फिर शैंपू लगाएं।

धोने का तरीका

Pexel: pavel

कर्ली बालों में लगाएं घर का बना कंडीशनर

Click Here