By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 19, 2025

LIVE HINDUSTAN
Health

फॉयल पेपर में रखा खाना खाने के 5 नुकसान

खाना या रोटी को लंबे समय तक गर्म रखने के लिए लोग एल्युमीनियम फॉयल में लपेट देते हैं। एल्युमीनियम फॉयल में रोटी गर्म भी रहती है।

एल्युमीनियम फॉयल

एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब हम गर्म खाना फॉयल पेपर में रखते हैं, तो इसके कण खाने में मिक्स हो जाते हैं। 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

फॉयल पेपर में कुछ केमिकल भी मिले होते हैं, इसमें रोटी या खाना लपेटने के बाद खाने से कई नुकसान होते हैं।

नुकसानदायक

अगर आप भी रोटी या खाना फॉयल पेपर में रैप करते हैं, तो उसके कुछ साइड इफेक्ट्स जान लीजिए।

क्या हैं साइड इफेक्ट्स

फॉयल पेपर में लिपटा हुआ खाना या रोटी खाने से किडनी पर असर पड़ता है। ये किडनी के लिए नुकसानदायक होता है।

किडनी

फॉयल में लिपटा हुआ खाना खाने से हड्डियों पर बुरा असर होता है। इससे हड्डियों का विकास प्रभावित होता है।

हड्डियों के लिए

फॉयल पेपर इम्यूनिटी के लिए भी नुकसानदायक है। इससे इम्यूनिटी वीक हो जाती है। 

इम्यूनिटी कम करें

इसमें लिपटा खाना खाने से पेट संबंधी समस्याएं और पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है। 

पाचन तंत्र

रिसर्च के मुताबिक, गर्म खाने में एल्युमीनियम फॉयल गलकर मिलने लगता है और इससे दिमाग की कोशिकाओं की बढ़ोत्तरी रुक जाती है।

ब्रेन ग्रोथ

एल्युमीनियम फॉयल हमेशा अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल करें और इसमें खाना थोड़ा ठंडा करके ही रखें। वरना किसी कॉटन के कपड़े में रोटी लपेट सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

केले को फ्रिज में रखने से क्या होता है

Click Here