By Navaneet Rathaur
PUBLISHED March 15, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

सोए भाग्य को जगाते हैं लाल किताब के ये उपाय

लाल किताब में व्यक्ति की समस्याओं को दूर करने के लिए कई ज्योतिष उपाय दिए गए हैं। मान्यता है कि लाल किताब के उपाय सोए भाग्य को भी जगा देते हैं।

ज्योतिष उपाय

आइए आज हम आपको आर्थिक तंगी दूर करने के लिए लाल किताब में बताए गए कुछ टोटकों के बारे में बताते हैं।

आर्थिक तंगी के उपाय

नौ कन्याओं को हरे रंग का रुमाल बांटें। लाल किताब के अनुसार, इस उपाय से धन हानि की समस्या खत्म होगी।

कन्याएं

रात में सोते समय सिरहाने पर कटोरी में जौ भरकर रखें, अगली सुबह किसी पशु को जौ खिला दें। देवी लक्ष्मी प्रसन्न होंगी।

जौ

शनिवार, मंगलवार या रविवार के दिन 7 बादाम और 8 काजल की डिब्बी को काले कपड़े में बांध कर रख दें। धन संबंधी समस्याएं दूर होने के योग बनेंगे।

काजल

शुक्रवार के दिन श्रीसूक्तम का पाठ करें। देवी लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक समस्याओं का निदान होगा।

माता लक्ष्मी

शुक्रवार के दिन मंदिर जाकर देवी लक्ष्मी को 11 कमल के फूल अर्पित करें। नौ बत्तियों वाला दीपक जलाएं।

कमल के फूल

शुक्रवार को सफेद वस्त्र का दान करें और दो मोती बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। लाल किताब के अनुसार इन उपायों से लक्ष्मी की कृपा होगी।

वस्त्र दान

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

सफलता पाने के लिए भगवान कृष्ण से सीखें सक्सेस मैनेजमेंट

Click Here