By Navaneet Rathaur
PUBLISHED Sep 4, 2024

LIVE HINDUSTAN
Food

हफ्ते भर केला रहेगा फ्रेश, फॉलो करें ये हैक्स

केला का सेवन हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इस फल को खाना भी हर कोई पसंद करता है।

केला

बता दें कुछ लोग केला को ऐसे ही खाते हैं, तो वहीं कई लोग इस फल की मदद से स्मूदी या शेक बनाते हैं।

केला का सेवन

केला को लेकर हर किसी की एक समस्या कॉमन है कि यह 2-3 दिन में ही खराब होने लगते हैं। बाजार से हम चाहे जितना अच्छा केला ले आएं, यह बहुत जल्दी गलने लगते हैं।

केला का खराब होना

कुछ लोगों कि शिकायत रहती है कि कई बार केला गलता नहीं है, लेकिन इसका रंग काला हो जाता है।

केला का काला होना

अगर आपको भी केला को स्टोर करके रखने में परेशानी होती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप केले हफ्तेभर फ्रेश रख सकते हैं।

केला को फ्रेश रखने के हैक्स

घर में खाना लपेटने वाले प्लास्टिक रैप से केले के डंठल यानी उसके ऊपरी हिस्से को लपेटकर छोड़ दें। ऐसा करने से केला लंबे समय तक फ्रेश रहेगा।

प्लास्टिक रैप

फलों को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए लोग फ्रिज में स्टोर करते हैं। लेकिन केला को हमेशा कमरे के तापमान पर ही स्टोर करना चाहिए।

तापमान का रखें ध्यान

केला को किसी सतह पर रखने से गलन की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में केले को हमेशा लटाकाकर रखें।

हैंगर का इस्तेमाल

विटामिन-सी टैबलेट को पानी में घोलें और इसमें केले को डूबोकर निकाल लें। ऐसा करने से केला लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं।

विटामिन-सी

कुछ लोग अपने घरों में एक ही बास्केट में सभी फलों को रख देते हैं। लेकिन केला को हमेशा दूसरे फलों से अलग स्टोर करना चाहिए।

अन्य फलों से अलग रखें

गणेश चतुर्थी: बप्पा के प्रिय मोदक की रेसिपी

Click Here