सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के 5 उपाय
सर्दियों का मौसम आते ही रूसी की समस्या भी शुरू हो जाती है। इसकी मुख्य वजह गर्म पानी से बाल धोना है। इस समस्या से कैसे छुटकारा पाए जाए आइए जानें।
रूसी
आपको बता दें ज्यादा तेल का इस्तेमाल करने से भी रूसी की दिक्कत बढ़ जाती है। इसके अलावा हेयर स्टाइलिंग टूल्स भी इस समस्या को बढ़ावा देते हैं।
ज्यादा तेल
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बालों को शैंपू करने के बाद दही का इस्तेमाल करें। इसे करीब आधा घंटा लगा रहने दें और फिर साफ पानी से बाल धो लें।
दही
एलोवेरा बालों के लिए रामबाण उपाय है। एलोवेरा जेल को 15-20 मिनट तक बालों पर लगाकर रखें और फिर बाल धो लें।
एलोवेरा जेल
मेथी दाना बालों की दर्जनों समस्याओं को दूर करने में सहायक है। मेथी दाने को रातभर भिगो लें सुबह उसका पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं। 1 घंटे तक लगा रहने दें और फिर बाल धो लें।
मेथी दाना
नारियल तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से भी रूसी की समस्या से छुटकारा मिलता है।
नारियल तेल
टी ट्री ऑयल बैक्टिरियल संक्रमण को रोकता है। टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों को नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है।
टी ट्री ऑयल
बालों पर हार्ड शैंपू का इस्तेमाल करने से बचें। हार्ड शैंपू स्कैल्प की त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं और रूसी जैसी समस्याएं पैदा करते हैं।