By Pooja Bajaj
PUBLISHED Nov 05, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty 

Hairfall:  ड्राई बालों के लिए 5 बेस्ट हेयर मास्क 

बालों के झड़ने और टूटने का एक बड़ा कारण बालों का रूखापन भी है। बालों को ड्राईनेस से बचाने के लिए बालों की एक्सट्रा केयर करने की जरूरत है। 

ड्राई बाल 

बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए हम आपको 5 तरह के मास्क बता रहे हैं जिन्हे आप अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। 

हेयर मास्क 

बालों की ड्राईनेस के लिए एवोकाडो और नारियल तेल  का मास्क बहुत फायदेमंद हैं। इसमें भरपूर मात्रा में बायोटिन और फैटी एसिड पाए जाते हैं।

एवोकाडो, नारियल तेल 

एवोकाडो मास्क बनाने के लिए एक चम्मच एवोकाडो और 2 चम्मच नारियल तेल को अच्छे से मिक्स कर लें और बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। 

कैसे बनाएं

हनी मास्क से आपके बेजान बाल चमक उठेंगे। हनी मास्क बनाने के लिए इसमें 1 चम्मच एलोवेरा, 1 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच शहद मिलांए। इस मास्क को बाल धोने से पहले करीब आधा घंटा लगा रहने दें। 

हनी मास्क 

अंडे में मौजूद प्रोटीन और नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड बालों की ड्राईनेस को कम करके बालों को मुलायम बनाती है।

अंडा और नींबू

एक कच्चे अंडे को अच्छे से मिक्स कर लें। इसमें एक नींबू के रस को मिक्स करें। इस मास्क को बालों पर करीब 15-20 मिनट लगाएं और बालों को अच्छे से धो लें। 

 कैसे बनाएं

हिबिस्कस के फूल या इसके एक चम्मच पाउडर को एलोवेरा जेल में मिक्स करें और बालों पर हफ्ते में करीब दो बार जरूर लगाएं। 

हिबिस्कस मास्क

अलसी मास्क के लिए 3 चम्मच अलसी के बीजों को एक कप पानी में उबाल लें। ठंडा होने के बाद इसे छान लें और इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। इस मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाएं और बाल धो लें।

अलसी मास्क 

रूखी त्वचा के लिए ग्लिसरीन है बेस्ट, ऐसे लगाएं

Click Here