By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 10, 2025

LIVE HINDUSTAN
Beauty

स्किन पोर्स कम करने के लिए लगाएं 5 तेल

त्वचा की सही देखभाल न की जाये तो कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। उम्र के साथ त्वचा ढीली और बेरंग होने लगती है।

स्किन की देखभाल

त्वचा पर कसावट बनाये रखने के लिए स्किन पोर्स मुख्य भूमिका निभाते हैं। अगर पोर्स बढ़ गये हैं तो त्वचा ढीली दिखेगी।

स्किन पोर्स

अगर आपकी त्वचा पर कसावट खत्म हो रही है, तो इसका मतलब है पोर्स बढ़ गये हैं। इन्हें कम करने के लिए कुछ तेल लगा सकती हैं।

क्या लगाएं

कुछ ऐसे एसेंशियल ऑयल्स आते हैं, तो स्किन पोर्स कम करने के साथ रंगत में भी सुधार लाते हैं। चलिए इन तेल के बारे में बताते हैं।

कौन से तेल

ऑर्गन ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भारी मात्रा में होते हैं। ऐसे में आप इसे लगाकर पोर्स को भी कम कर सकती हैं।

ऑर्गन ऑयल

त्वचा के लिए टी ट्री ऑयल काफी अच्छा माना जाता है। टी-ट्री ऑयल में कई ऐसे गुण होते हैं, जो त्वचा की रंगत के साथ कई समस्याओं को दूर रखेंगे।

टी ट्री ऑयल

रोजहिप ऑयल

त्वचा के पोर्स को कम करने के लिए आप रोजहिप ऑयल भी लगा सकती हैं। ये विटामिन सी से भरपूर होता है, जो त्वचा के लिए अच्छा होगा।

बादाम का तेल भी आप फेस पर लगा सकती हैं। इसमें विटामिन ई की मात्रा खूब होती है। बादाम का तेल पोर्स को धीरे-धीरे कम कर देता है।

बादाम का तेल

रोजमेरी ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा के छिद्रों को कम करने के साथ निखार भी लाते हैं। 

रोजमेरी ऑयल

इन सभी तेलों को आप रात में सोने से पहले त्वचा पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। दिन में 1-2 बार लगा सकती हैं।

कैसे लगाएं

हेयर स्पा के साइड इफेक्ट्स!

Click Here