By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 08, 2025

LIVE HINDUSTAN
Beauty

परफेक्ट मेकअप के लिए याद रखें 4 स्टेप्स

हर लड़की खूबसूरत और परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए पार्लर में खूब खर्चा करती है और कई बार खुद से भी घंटों मेहनत करती है।

मेकअप लुक

मेकअप करने के बाद चेहरा सुंदर और आकर्षक दिखने लगता है। साथ ही ओवरऑल लुक भी बढ़िया लगने लगता है।

सुंदर चेहरा

अगर आप मेकअप खुद करती हैं, तो कुछ गलतियों से बचना चाहिए। साथ ही कुछ स्टेप्स जरूर याद रखें। इससे आपका मेकअप अच्छा हो जायेगा।

छोटी गलतियां

मेकअप करने के दौरान अगर आप इन 4 टिप्स को फॉलो करती हैं, तो आपका मेकअप सुंदर और अट्रैक्टिव दिखेगा।

क्या है 4 टिप्स

मेकअप करने से पहले हमेशा चेहरा फेस वॉश से साफ कर लें। कुछ लोग मेकअप बिना चेहरा धोएं ही करने लगते हैं।

पहला टिप्स

फाउंडेशन हमेशा कम मात्रा और सही स्किन टोन में होना चाहिए। फाउंडेशन कम लगाने से चेहरा ज्यादा सफेद नहीं दिखेगा।

दूसरा टिप्स

तीसरा टिप्स

अगर हल्का मेकअप कर रही हैं, तो आई मेकअप ज्यादा डार्क शेड्स में न करें। लाइट मेकअप पर बोल्ड आई भद्दा लगता है।

मेकअप में आप ब्लश और हाईलाइटर को कम से कम इस्तेमाल करें। कई बार ब्लश-हाईलाइटर ओवर होने पर लुक खराब कर देते हैं।

चौथा टिप्स

मेकअप करने के बाद आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे मेकअप लंबा टिका रहेगा और पैची नहीं दिखेगा।

ध्यान रखें

मेकअप हमेशा अच्छे ब्रांड का इस्तेमाल करें और साफ-सुथरा रखें। इससे आपको किसी तरह का स्किन इंफेक्शन नहीं होगा।

अच्छे प्रोडक्ट्स

ड्राई स्किन पर लगाएं 5 होममेड टोनर

Click Here