By Deepali Srivastava
PUBLISHED January 06, 2025

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

इन 10 टीवी स्टार्स ने इंटीमेट सीन को कहा NO

एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने कई सीरियल में बेहतरीन काम किया है। लेकिन उन्होंने इंटीमेट सीन्स को साफ मना कर दिया था।

जन्नत जुबैर

Instagram: jannatjubair

एक्टर विवियन डीसेना भी ऑनस्क्रीन इंटिमेट या किसिंग सीन्स के बिल्कुल खिलाफ हैं। विवियन को-स्टार्स के संग इन सीन्स पर कंफर्टेबल नहीं होते।

विवियन डिसेना

Instagram: viviandsena

हिबा नवाब सीरियल में काम करती हैं लेकिन वह वेब सीरीज नहीं करना चाहतीं। उनका कहना है कि बोल्ड कंटेंट के कारण वह सीरीज में काम नहीं कर रहीं।

हिबा नवाब

Instagram: hibanawab

एक्ट्रेस कृतिका सेंगर भी पर्दे पर इंटीमेट सीन्स करने पर सहज नहीं है। वह अपने को-स्टार्स संग इस तरह के सीन्स करने को लेकर मना कर चुकी हैं।

कृतिका सेंगर

Instagram: kritikasenger

एक्ट्रेस गौहर खान भी इंटीमेट और नो किसिंग पॉलिसी फॉलो करती हैं। इस वजह से एक्ट्रेस कई सीरियल और वेब सीरीज से हाथ धो चुकी हैं।

गौहर खान

Instagram: gauharkhan

एक्ट्रेस श्वेता भट्टाचार्य भी ऑनस्क्रीन इंटीमेटन सीन्स को साफ मना कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने मेकर्स को इस तरह के सीन के लिए कई बार ना कहा है।

श्वेता भट्टाचार्य

Instagram: shwetabhattacharya

टीवी की पार्वती सोनारिका भदौरिया को किसिंग सीन करने को कहा गया था लेकिन एक्ट्रेस ने साफ इनकार कर दिया था।

सोनारिका भदौरिया

Instagram: sonarikab

माही विज भी पर्दे पर इस तरह के सीन्स नहीं करतीं। उन्होंने बालिका वधू से को-स्टार रुसलान संग इस तरह का सीन कटवा दिया था।

माही विज

Instagram: mahivij

रजनीश दुग्गल भी कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके हैं, जिसके मुताबिक पर्दे पर वह न तो लव मेकिंग सीन करेंगे और न ही किसिंग।

रजनीश दुग्गल

Instagram: rajnishduggal

एक्ट्रेस माहिरा शर्मा भी बोल्ड सीन्स के सख्त खिलाफ है। उनका मानना है कि मैं ऐसा काम करना चाहती हूं, जिसे मैं अपने पैरेंट्स के साथ भी देख सकूं।

माहिरा शर्मा

Instagram: mahirasharma

दीपिका पादुकोण की टॉप 10 फिल्में जिन्हें मिली है IMDb पर मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग

Click Here