By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 03, 2025

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

रियल लाइफ कपल्स ने इन फिल्मों में किया साथ काम

दिलीप कुमार और सायरा बानू ने फिल्म गोपी, बैरंग, सगीना में साथ काम किया था। असल में दोनों पति-पत्नी थे।

सायरा बानू-दिलीप कुमार

PC: IMDb

मधुबाला और किशोर कुमार ने लव मैरिज की थी। दोनों ने साथ फिल्मों में भी काम किया। कपल ने चलती का नाम गाड़ी, महलों का ख्वाब जैसी फिल्में कीं।

मधुबाला-किशोर कुमार

PC: IMDb

धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से लव मैरिज की थी और शादी से पहले ही साथ में फिल्म भी कर ली थी। दोनों ने शोले, सीता और गीता, शराफत, जुगनू जैसी कई फिल्में कीं।

हेमा मालिनी-धर्मेंद्र

PC: IMDb

जया बच्चन ने भी अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में काम किया। दोनों ने मिली, चुपके-चुपके, अभिमान, सिलसिला, शोले में काम किया।

जया-अमिताभ

PC: IMDb

ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ उमराव जान, गुरु, ढाई अक्षर प्रेम के, रावण, कुछ ना कहो जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया।

ऐश्वर्या-अभिषेक

PC: IMDb

काजोल अजय की जोड़ी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही जगह हिट है। कपल ने तान्हाजी, इश्क, प्यार तो होना ही था फिल्मों में साथ काम किया।

काजोल-अजय

PC: IMDb

ट्विंकल खन्ना का करियर काफी छोटा रहा लेकिन उन्होंने पति अक्षय संग फिल्म में काम कर लिया। दोनों ने जुल्मी, इंटरनेशनल खिलाड़ी में साथ काम किया।

ट्विंकल-अक्षय

PC: IMDb

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी से पहले 3 फिल्मों में साथ काम किया। बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, राम लीला और शादी के बाद 83 में काम किया।

दीपिका-रणवीर

PC: IMDb

रियल लाइफ कपल जेनेलिया और रितेश ने भी साथ में फिल्म की हैं। कपल ने वेद, मौली, तुझे मेरी कसम जैसी फिल्मों में काम किया।

जेनेलिया-रितेश

PC: IMDb

सैफ और करीना का प्यार उनकी पहली फिल्म से ही परवान चढ़ा था। दोनों ने टशन, कुर्बान, एजेंट विनोद, ओमकारा में काम किया।

करीना-सैफ

PC: IMDb

माधुरी दीक्षित की सबसे ज्यादा कमाने वाली 7 फिल्में, एक के लिए 1994 में पहनी थी 15 लाख की साड़ी

Click Here