दुनिया के 10 सबसे कठिन इंजीनियरिंग कोर्स, लाखों रु मिलती है सैलरी
Pic Credit: Pexels
यदि आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में खुद को काबिल बनाना चाहते हैं, तो दुनिया के इन 10 इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में जान लीजिए, जिनमें लाखों रुपये महीने की सैलरी मिल सकती है।
सबसे कठिन इंजीनियरिंग कोर्स
नाभिकीय ऊर्जा के माध्यम से विभिन्न प्रकार की तकनीकों का विकास करना इसका प्रमुख कार्य है। चिकित्सा से लेकर सैन्य उपकरणों के निर्माण तक में न्यूक्लियर इंजीनियरिंग की स्किल काम आती है।
न्यूक्लियर इंजीनियरिंग
प्रोग्रामिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स में रुचि रखते हैं या अच्छी समझ है, तो कंप्यूटर इंजीनियरिंग में दाखिला ले सकते हैं। इसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, माइक्रोप्रोसेसर और नेटवर्क बनाए जाते हैं।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग
बिजली के कामों में दिलचस्पी है, तो इस फील्ड को चुनें। इसमें बिजली के उपकरण और सर्किट बनाए जाते हैं। इसके लिए एनेलिटिक्स और गणित अच्छी होनी चाहिए।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
इसमें आर्टिफिशल इंटलीजेंस का बहुत रोल रहता है। अगर एआई में रुचि है और उसकी अच्छी समझ रखते हैं, तो इस फील्ड में किस्मत आजमा सकते हैं।
रोबोटिक्स और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग
इसमें मिसाइल, सैटेलाइट, स्पेस क्राफ्ट, एयरक्राफ्ट आदि चीजों को डिजाइन करने का काम किया जाता है। इस कोर्स के लिए आपको एयरोडायनेमिक्स की अच्छी समझ होनी चाहिए।
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
इसमें आर्टिफिशियल ऑर्गन से लेकर मेडिकल सुविधाओं के लिए जरूरी उपकरण बनाने होते हैं। यह इंजीनियरिंग की बहुत बड़ी फील्ड है।
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
इसमें रसायन विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों द्वारा जरूरी केमिकल बनाए जाते हैं। इस फील्ड के लिए केमेस्ट्री की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
केमिकल इंजीनियरिंग
कच्चे तेल को प्रोसेस करके पेट्रोल, डीजल, गैस आदि को अलग और शुद्ध करने का काम इस फील्ड में किया जाता है।
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
इसके लिए मटेरियल और स्ट्रक्चर की जानकारी होना बहुत जरूरी है। इस फील्ड के इंजीनियर को कंस्ट्रक्शन से जुड़े कामों की प्लानिंग और डिजाइनिंग करनी होती है।
सिविल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग
फिजिक्स, मैकेनिक्स और थर्मोडायनेमिक्स में एक्सपर्ट हैं तो मशीन, इंजन और रोबोटिक्स की दुनिया में आपका स्वागत है।