By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 10, 2025

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

TV के इन फेमस सितारों को नहीं मिल रहा काम!

एक्ट्रेस रागिनी खन्ना भी लंबे समय से काम की तलाश में हैं। उनका सीरियल ससुराल गेंदा फूल हिट हुआ था।

रागिनी खन्ना

Instagram: raginikhanna

एक्ट्रेस दिशा परमार आखिरी बार बड़े अच्छे लगते हैं 3 में नजर आई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस को काम नहीं मिला और वह फैमिली के साथ वक्त गुजार रही हैं।

दिशा परमार

Instagram: dishaparmar

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी काफी समय से खाली बैठी थीं। उन्हें छोटी बहू जैसा कोई सीरियल नहीं मिला लेकिन अब वह लॉफ्टर शेफ में नजर आ रही हैं।

रुबीना दिलैक

Instagram: rubinadilaik

एक्टर ऋत्विक धनजानी ओटीटी पर तो खूब काम कर रहे हैं लेकिन अब वह टीवी पर वापसी नहीं कर पा रहे। 

ऋत्विक धनजानी

Instagram: rithwikdhanjani

एक्टर शक्ति अरोड़ा आखिरी बार सीरियल गुम है किसी के प्यार में, में दिखे थे। लीप के बाद वह बाहर हुए और अब उनके पास काम नहीं है।

शक्ति अरोड़ा

Instagram: samantharuthprabhu

एक्टर करण पटेल ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है। उन्होंने ये हैं मोहब्बतें जैसे हिट सीरियल में काम किया था।

करण पटेल

Instagram:  karanpatel

दिव्यांका त्रिपाठी

Instagram: divyankatripathi

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के पास भी कोई खास टीवी प्रोजेक्ट्स नहीं हैं। वह ओटीटी की कुछ सीरीज में काम कर रही हैं।

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने भी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में काम किया लेकिन उसके बाद उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है।

ऐश्वर्या शर्मा

Instagram: aishwaryasharma

एक्टर सहबान अजीम ने स्पाई बहू के जरिए टीवी पर वापसी की थी। लेकिन ये सीरियल कुछ खास नहीं चला। सहबान छोटे-मोटे प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं।

सहबान अजीम

Instagram: sehbaanazmi

एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने कई हिट सीरियलों में काम किया लेकिन अब उनके पास टीवी प्रोजेक्ट्स नहीं हैं। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज द रॉयल्स में दिखेंगी।

साक्षी तंवर

Instagram: sakshitanwar

रेखा के करियर की 10 फ्लॉप फिल्में, अमिताभ बच्चन के साथ यह फिल्म भी बुरी तरह डूबी

Click Here