By VIMLESH KUMAR 
PUBLISHED  Sep 05, 2024

LIVE HINDUSTAN
Trending

दिल को छू लेंगे साहिर लुधियानवी के ये 10 शेर

अपनी तबाहियों का मुझे कोई गम नहीं, तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी।

1

ले दे के अपने पास फकत इक नजर तो है, क्यूं देखें जिंदगी को किसी की नजर से हम।

2

हम गम-जदा हैं लाएं कहां से खुशी के गीत, देंगे वही जो पाएंगे इस जिंदगी से हम।

3

बर्बादियों का सोग मनाना फुजूल था, बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया।

4

अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब, अभी हयात का माहौल खुश-गवार नहीं।

5

इस तरफ से गुजरे थे काफिले बहारों के, आज तक सुलगते हैं जख्म रहगुजारों के।

6

वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बर्बाद किया है, इल्जाम किसी और के सर जाए तो अच्छा।

7

राह कहां से है ये राह कहां तक है, ये राज कोई राही समझा है न जाना है।

8

गम और खुशी में फर्क न महसूस हो जहां, मैं दिल को उस मकाम पे लाता चला गया।

9

कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया, बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया।

10

मूंग दाल की खिचड़ी खाने के 7 फायदे

Click Here