LIVE HINDUSTAN
Trending दिल को छू लेंगे साहिर लुधियानवी के ये 10 शेर
अपनी तबाहियों का मुझे कोई गम नहीं, तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी।
1
ले दे के अपने पास फकत इक नजर तो है, क्यूं देखें जिंदगी को किसी की नजर से हम।
2
हम गम-जदा हैं लाएं कहां से खुशी के गीत, देंगे वही जो पाएंगे इस जिंदगी से हम।
3
बर्बादियों का सोग मनाना फुजूल था, बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया।
4
अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब, अभी हयात का माहौल खुश-गवार नहीं।
5
इस तरफ से गुजरे थे काफिले बहारों के, आज तक सुलगते हैं जख्म रहगुजारों के।
6
वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बर्बाद किया है, इल्जाम किसी और के सर जाए तो अच्छा।
7
राह कहां से है ये राह कहां तक है, ये राज कोई राही समझा है न जाना है।
8
गम और खुशी में फर्क न महसूस हो जहां, मैं दिल को उस मकाम पे लाता चला गया।
9
कभी खुद पे कभी हालात पे रोना आया, बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया।
10
मूंग दाल की खिचड़ी खाने के 7 फायदे
Click Here